Sakat Chauth 2026 khas Upay : अगर आज कर लें ये उपाय... तो बच्चों की जिंदगी में लग जायेंगे चार चाँद

Sakat Chauth 2026 khas Upay : इस दिन किये गए खास उपाय से संतान के जीवन में दिन-दूनी रात-चौगुनी उन्नति होती है.

Update: 2026-01-05 17:13 GMT

Sakat Chauth 2026 Special Remedies:  आज सकट चौथ है. आज के दिन संतान के सुख-शांति और लम्बी उम्र की कामना लिए माताएं निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन किये गए खास उपाय से संतान के जीवन में दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति होती है. 


यह व्रत माघ माह की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को रखा जाता है। सकट चौथ का पर्व सकट माता को समर्पित है एवं इस दिन मातायें अपने पुत्रों के कल्याण की कामना से व्रत रखती हैं। तो आइए जानते हैं कि सकट चौथ के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में। इन उपायों को करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही सभी इच्छाओं की पूर्ति भी होती है।

बच्चे के हाथों से मंदिर में तिल दान करवाएं


अगर आप अपने बच्चे की तरक्की और उसके मान-सम्मान में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो सकट चौथ के दिन अपने बच्चे के हाथों से मंदिर में तिल दान करवाएं। साथ ही गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।




 हल्दी की गांठ से करें उपाय 


अगर आप अपने बच्चों के जीवन को सही दिशा और गति देना चाहते हैं, तो सकट चौथ के दिन भगवान गणेश की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ लें और उसे कलावे से बांधकर पूजा स्थल पर रख दें। पूजा समाप्त होने के बाद उस हल्दी की गांठ को पानी की सहायता से पीस लें और उससे बच्चे के मस्तक पर तिलक लगाएं।



Tags:    

Similar News