rudraksha for money and wealth : भगवान शिव के इस अंश का अगर सही तरीके से करें धारण, तो जल्द हो जायेंगे मालामाल
rudraksha for money and wealth : रुद्राक्ष को अगर सही तरीके धारण किये जाये. तो इंसान मालामाल भी हो सकता है. रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर 21 मुखी तक होते हैं और प्रत्येक रुद्राक्ष का अपना खास महत्व होता है. रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गंगाजल से डुबोकर शुद्ध करना चाहिए.
Rudraksha for Money : रुद्राक्ष स्वयं परम पिता भोलेनाथ भगवान शिव का अंश माना गया है. रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान भोलेनाथ के आंसुओं से हुई है. इसलिए रुद्राक्ष में कई चमत्कार छिपे होते हैं. रुद्राक्ष को अगर सही तरीके धारण किये जाये. तो इंसान मालामाल भी हो सकता है. रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर 21 मुखी तक होते हैं और प्रत्येक रुद्राक्ष का अपना खास महत्व होता है. हर रुद्राक्ष किसी न किसी ग्रह व भगवान से संबंध रखता है. इसलिए रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है . तो चलिए फिर जानते हैं की सुख-शांति और धन की प्राप्ति के लिए कौन सा रुद्राक्ष और किस तरीके से रुद्राक्ष का धारण करें.
अब सवाल यह उठता है की रुद्राक्ष कैसे धारण करें तो इसके भी कुछ खास नियम है... जिसे आपको जानना बहुत जरुरी है. रुद्राक्ष को भगवान शिव का आशीर्वाद माना गया है और इसे धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन सोमवार है.
ध्यान रखें कि रुद्राक्ष धारण करने से पहले उसे गंगाजल से डुबोकर शुद्ध करना चाहिए. इसके बाद ॐ नमः शिवाय या ॐ ह्रीं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. फिर किसी लाल या सुनहरे धागे में रुद्राक्ष को बांधकर गले में पहनें.
शुक्र ग्रह के लिए 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करें
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में है तो उसे 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इस रुद्राक्ष को धारण करने से शुक्र की ऊर्जा संतुलित होती है और वित्तीय स्थिति भी मजबूत होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह आत्मविश्वास, प्रेम, आकर्षक, सौंदर्य, धन और सुख-समृद्धि का कारक है.
6 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और पैसों से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने लगती है. रूका हुआ धन वापस आने लगता है और सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
7 मुखी रुद्राक्ष माँ लक्ष्मी का प्रिय
7 मुखी रुद्राक्ष माँ लक्ष्मी का प्रिय है. अगर धन लाभ की कामना से रुद्राक्ष धारण करना चाहता है तो 7 मुखी रुद्राक्ष को भी शुभ माना गया है. इस रुद्राक्ष पर भगवान शिव के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी और कर्म के देवता शनिदेव की कृपा होती है. इस रुद्राक्ष को धारण करने से धन लाभ के योग बनते हैं और पैसों की तंगी दूर होने लगती है.
एक मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव का स्वरूप
एक मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है और यही वजह है कि ये सबसे पावरफुल रुद्राक्ष होता है. इसे धारण करने से जीवन में सुख-समुद्धि आती है और मानसिक तनाव दूर होता है.