Ram Lalla 2nd Anniversary : अयोध्या का नया अवतार : टेंट से भव्य महल तक, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल बाद कितनी बदली राम नगरी?
Ram Lalla 2nd Anniversary : आज से ठीक दो साल पहले आज के ही दिन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब पूरा देश जश्न में डूबा था सदियो का इंतज़ार उस दिन खत्म हुआ था
Ram Lalla 2nd Anniversary : अयोध्या का नया अवतार : टेंट से भव्य महल तक, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के 2 साल बाद कितनी बदली राम नगरी?
Ram Lala Pran Pratishtha Ke 2 Saal : अयोध्या : आज से ठीक दो साल पहले आज के ही दिन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, तब पूरा देश जश्न में डूबा था सदियो का इंतज़ार उस दिन खत्म हुआ था, लेकिन इन दो सालों मे अयोध्या मे सिर्फ पूजा पाठ ही नही, बल्कि पूरी नगरी ही बदल गई है आज अयोध्या नगरी इतिहास और आधुनिकता का मिशाल बन गया है
सज गया है पूरा राम दरबार
दो साल पहले जब हमने राम मंदिर को देखा था, तब सिर्फ भूतल और गर्भगृह था लेकिन अब मंदिर की ऊपरी मंजिलो का काम भी पूरा हो चुका है सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की मंदिर के पहले तल पर अब राम दरबार सज गया है यहा भगवान राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी भी विराजमान है यह नजारा उस राजा राम की याद दिला रहा है वनवासी नही, बल्कि एक कुशल शासक भी थे
1600 करोड़ का बड़ा परिसर
राम जन्मभूमि परिसर अब करीब 1600 करोड़ रुपये की लागत से बहुत बड़ा और विशाल बन चुका है, मंदिर के चारो ओर 800 मीटर लंबा एक घेरा बनाया गया है इसके अंदर भगवान शिव, गणेश, सूर्यदेव और माता अन्नपूर्णा के भी छोटे छोटे मंदिर हैं यही नही, रामायण के खास पात्रो जैसे निषादराज, माता शबरी और महर्षि वाल्मीकि के मंदिर भी बनाये गए है, यह मंदिर अब सबको साथ लेकर चलने का सुंदर संदेश दे रहा है
श्रद्धालुओं को अब नही होती कोई परेशानी
पहले अयोध्या की गलिया संकरी थी, लेकिन आज यहा 100 फीट चौड़ा राम जन्मभूमि पथ है श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए यहा बहुत कुछ बदल गया है अब दर्शन के लिए लंबी लाइने नहीं लगतीं, पूरा मार्ग व्यवस्थित हो गया एक साथ 25 हजार लोग रुक सके, ऐसा बड़ा यात्री केंद्र बनाया गया है जहा शुद्ध पानी, साफ शौचालय, सामान रखने के लिए लॉकर और बीमारो के लिए अस्पताल की भी व्यवस्था है, अब आप सीधे हवाई जहाज या ट्रेन से अयोध्या पहुँच सकते है
विदेशी मेहमानो की पहली पसंद बनी अयोध्या
पिछले दो सालो मे अयोध्या सिर्फ भारतीयो के लिए नही, बल्कि विदेशियो के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गई है अब यहा दूसरे देशो के राजदूत और विदेशी पर्यटक भी बहुत आते है काशी और उज्जैन की तरह अयोध्या भी अब दुनिया के बड़े धार्मिक शहरो की लिस्ट में शामिल हो चुकी है
दो साल में क्या बदला
इन दो सालो में कुछ विवाद और सवाल भी उठे, लेकिन अयोध्या का विकास नही रुका, आज रामलला टेंट मे नहीं बल्कि अपने आलीशान गर्भगृह में विराजमान है अयोध्या की ज़मीन और वहा का माहोल अब पूरी तरह बदल चुका है यह नगरी अब सिर्फ आस्था का केंद्र नही रही, बल्कि नए भारत के आत्मविश्वास की एक बड़ी मिसाल बन गई है