Ram Lala Mangala Aarti Live : अयोध्या से लाइव : राम मंदिर स्थापना दिवस पर देखें प्रभु रामलला का आज का अनोखा श्रृंगार, मंगला आरती में सुंदर स्वरूप के घर बैठे करें दर्शन

Ram Lala Mangala Aarti Live : राम नगरी अयोध्या में आज सुबह आस्था और भक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है,आज अयोध्या में प्रभु का मंदिर में स्थापना दिवस भी है

Update: 2026-01-22 01:59 GMT

Ram Lala Mangala Aarti Live : अयोध्या से लाइव : राम मंदिर स्थापना दिवस पर देखें प्रभु रामलला का आज का अनोखा श्रृंगार, मंगला आरती में सुंदर स्वरूप के घर बैठे करें दर्शन

अयोध्या : Ram Lala Mangala Aarti Live Today 22 January 2026 : आज अयोध्या में राम मंदिर का स्थापना दिवस है, इस खास मौके पर सुबह सुबह आज प्रभु का महा श्रृंगार किया गया है, पूरा मंदिर फूलों से महक रहा है और माहौल बिल्कुल वैसा ही है जैसा मंदिर के उद्घाटन वाले दिन था, देश विदेश से आए हजारो लोग अपने रामलला को इस खास दिन पर बधाई देने पहुंचे है सभी भक्त सुबह से ही लाईनो में लगे रहे जैसे ही गर्भ गृह का पर्दा हटा जय श्री राम के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा 

मंत्रोच्चार के साथ जागे रामलला 

रामलला के दरबार मे रोज की तरह दिन की शुरुआत आज सुबह 6:30 बजे भव्य मंगला आरती से हुई, मुख्य पुजारी ने वैदिक मंत्रों के साथ बड़े ही लाड प्यार से बालक राम को नींद से जगाया, शंखों की गूंज और नगाड़ो की थाप के बीच जब गर्भगृह का पर्दा हटा, तो प्रभु की पहली झलक पाते ही भक्त भाव विभोर हो गए, सबसे पहले रामलला को पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया गया, जिसके बाद शुद्ध जल से उनको स्नान कराया गया

Full View

दिव्य आभूषणों से हुआ अनोखा श्रृंगार 

आज प्रभु रामलला का श्रृंगार किसी राजसी बालक की तरह बेहद खास है, उन्हें ठंड से बचाने के लिए मखमल के सुंदर रेशमी और ऊनी वस्त्र पहनाए गए, माथे पर सोने का मुकुट और गले मे कीमती रत्नों से जड़े हार उनके स्वरूप को और भी सुंदर बना रहे थे, विशेष रूप से दिल्ली से मंगवाई गई ताजे फूलो की माला प्रभु को पहनाई गई, श्रृंगार के बाद जब रामलला को उनके प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाया गया, तो उनकी मंद मुस्कान देख हर कोई निहाल हो गया

दिन भर प्रभु की सेवा

  रामलला के दरबार में सेवा का यह क्रम सुबह से देर रात तक चलता है, सुबह की मंगला और श्रृंगार आरती के बाद दोपहर 12 बजे मुख्य भोग आरती होगी, जिसमें प्रभु को विशेष पकवानो का भोग लगेगा, इसके बाद प्रभु विश्राम करेंगे और दोपहर 2 बजे उन्हें जगाकर उत्थापन आरती की जाएगी, शाम 7 बजे की भव्य संध्या आरती में हजारों दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठेगा, जो दीपावली त्यौहार जैसा होता है अंत में रात 9 बजे शयन आरती होगी

भक्तो के लिए मंदिर में विशेष इंतजाम

कड़ाके की ठंड को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है, बुजुर्गो और बच्चो के लिए प्रतीक्षा कक्षो में हीटर लगाए गए है साथ ही लाइनो में खड़े भक्तो के लिए गर्म पानी और चाय की व्यवस्था भी की गई है मंदिर मे सुरक्षाकर्मी लगातार भीड़ को संभाल रहे है ताकि हर राम भक्त आसानी से दर्शन कर सके, जय श्री राम 

Tags:    

Similar News