Ram Lala Aarti Live : अयोध्या से रामलला आरती लाइव : उमड़ रहीं भक्तों की भारी भीड़, आप भी घर बैठे करें दर्शन
Ram Lala Aarti Live : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आज गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन और आरती का दिव्य क्रम पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी हैं ।
Ram Lala Aarti Live : अयोध्या से रामलला आरती लाइव : उमड़ रहीं भक्तों की भारी भीड़, आप भी घर बैठे करें दर्शन
Ram Lala Aarti Live : अयोध्या : प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आज गुरुवार, 11 दिसंबर 2025 को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन और आरती का दिव्य क्रम पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ जारी हैं । सुबह मंगला आरती के साथ ही मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
Ram Lala Aarti Live : आज पौष माह के अनुकूल प्रभु रामलला का दिव्य श्रृंगार किया गया। उन्हें विशेष रूप से तैयार किए गए वस्त्रों, सोने-चांदी के आभूषणों और ताज़े मौसमी फूलों से सजाया गया, जिससे रामलला का बाल स्वरूप और भी अधिक मनमोहक लग रहा हैं । मुख्य पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मंगला आरती और उसके बाद श्रृंगार आरती संपन्न की गई।
Ram Lala Aarti Live : मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता के चलते, आज गुरुवार होने के कारण दर्शनार्थियों की भारी भीड़ अयोध्या पहुँची। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर संयम और उत्साह के साथ रामलला के दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण होने की प्रार्थना की। मंदिर प्रशासन ने सर्दी के मौसम (शीतकालीन शेड्यूल) को ध्यान में रखते हुए भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं।
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा का विशेष महत्व होने के कारण, आज रामलला के दर्शन करना भक्तों के लिए अति पुण्यकारी माना जा रहा है।