Kanya Pujan Gift Idea's: नवरात्रि कन्या पूजन में छोटी बच्चियों को दें ये 5 खास तोहफे और पाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद..
Best Gift Ideas for Kanjak: नवतारी के अंतिम दिन लोग कन्या पूजन कर अपना व्रत खोलते हैं, छोटो-छोटी कन्याओं को भोज करने के बाद उन्हें दान धर्म का नियम है, जिसमें आज कल के कई लोग बच्चियों को गिफ्ट भी देते है।
Best Gift Ideas for Kanya Pujan
Sharadiya Navratri 2025: देशभर में नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। कई भक्त बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस त्यौहार को मनाते है। वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन नौ कन्याओं को भोज कराया जाता है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि हिन्दू धर्म में यह मान्यता है कि, इस दिन माता की अंतिम विदाई होती है। ऐसे में नन्ही बच्चियों में माता के नौ रूपं को मानते हुए उन्हें भोजन और जलपान कराया जाता है, ताकि माता दुर्गा की कृपा बनी रहे।
बच्चियों को भोजन कराने के बाद दान धर्म का भी नियम है, जिसमें उन्हें अन्न, वस्त्र, रुपयें आदि दिया जाता है। इसके आलावा आज कल के आधुनिक जमाने में बच्चियों को कुछ गिफ्ट भी दिए जाते है, जिससे बच्चों का मन खुश रहे। तो चलिए जानते है ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जो बच्चों के काम और आपकी बजट में भी फिट बैठ जाए...
बच्चों के लिए गिफ्ट आइडियाज़
1. चॉकलेट और टॉफियों का पैक: बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां बहुत पसंद आती हैं। आप मार्केट से अलग-अलग तरह की चॉकलेट्स और टॉफियों का एक सुंदर सा पैक खरीद कर ला सकते है, इसके आलावा आप चाहें तो, इसमें कुछ पैसे, चिप्स भी शामिल कर सकते है।
2. छोटा पर्स या हैंडबैग: छोटी बच्चियों को छोटा सा पर्स या हैंडबैग गिफ्ट करना भी एक अच्छा आइडिया है। यह उन्हें बहुत पसंद आएगा और उनके काम भी आएगा। मार्केट में आपको आसानी से 50 से 100 रुपये में एक प्यारा सा पर्स मिल जाएगा।
3. हेयर क्लिप्स और हेयर बैंड्स: इसके आलावा लड़कियों को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है। आप चाहें तो उन्हें रंग बिरंगी हेयर क्लिप्स, रबर बैंड्स या हेयर बैंड्स का सेट भी दे सकते हैं।
4. पढ़ाई और क्रिएटिविटी के लिए गिफ्ट्स: अगर आप कुछ ऐसा देना चाहते हैं जो बच्चों के काम भी आए और उन्हें कुछ नया सीखने में मदद करे, आप चाहें तो उन्हें ड्राइंग बुक और कलर, स्टेशनरी का सामन जैसे- पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केच पेन और एक छोटी नोटबुक का सेट गिफ्ट कर सकते है। यह गिफ्ट उनके स्कूल में बहुत काम आएगा। आप चाहें तो सिर्फ एक अच्छा सा पेंसिल पाउच भी दे सकते हैं, जिसमें आप टॉफी या पेंसिल रख सकते हैं।
5. कुछ स्पेशल गिफ्ट्स: इसके आलावा आप बच्चों को एक सुन्दर सा पिगी बैंक (गुल्लक), पॉप-इट स्लिंग बैग, कोई आकर्षण खिलौना भी गिफ्ट कर सकते है। ये सभी गिफ्ट्स आपको मार्केट में आसानी से 50 से 100 रुपये के बजट में मिल जाएंगे।