Mahakal Bhasma Aarti Live : उज्जैन से महाकाल लाइव : घर बैठे देखिए बाबा का दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती की अद्भुत छटा
Mahakal Bhasma Aarti Live : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में अलौकिक भस्म आरती के साथ दिन का शुभारंभ हुआ।
Mahakal Bhasma Aarti Live : उज्जैन से महाकाल लाइव : घर बैठे देखिए बाबा का दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती की अद्भुत छटा
Mahakal Bhasma Aarti Live : उज्जैन | आज शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन में अलौकिक भस्म आरती के साथ दिन का शुभारंभ हुआ। ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खुलते ही पुजारियों और संतों द्वारा सबसे पहले बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा को चंदन, सुगंधित द्रव्य और वस्त्रों से सजाकर विशेष भस्म रमाई गई। इस दिव्य और मनोहारी भस्म आरती के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु नंदी हॉल और परिसर में उपस्थित रहे। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय महाकाल के जयकारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
Mahakal Bhasma Aarti Live : शुक्रवार होने के कारण आज बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ सामान्य से अधिक रही। प्रातः 7:30 बजे दद्योदक आरती और प्रातः 10:30 बजे भोग आरती भी निर्धारित समय पर संपन्न होगी । पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें ताजे सुगंधित पुष्पों, चांदी के आभूषणों और भव्य वेशभूषा से सजाया गया। यह मनमोहक श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का केंद्र हैं । दिन भर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-अर्चना का क्रम जारी रहेगा रहेगा, जिसके चलते मंदिर में हर तरफ भक्ति और आस्था का माहौल बना रहेगा
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उज्जैन पहुँचे हैं। मंदिर समिति ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। संध्या आरती सायं 6:30 बजे और शयन आरती रात्रि 10:30 बजे होगी, जिसमें भी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। आज का दिन बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अत्यंत मंगलकारी सिद्ध होगा