Karva Chauth 2025 : भूलकर भी न धोये करवा चौथ के दिन बाल, वरना व्रत का कोई फायदा नहीं
Karva Chauth 2025 : बाल धोने से शरीर पर पानी पड़ता है, जिससे शरीर की ऊर्जा बदलती है और व्रत की पवित्रता भंग हो सकती है.
Karava chauth : कल करवा चौथ है. और आप सुबह से नहा धोकर पूजा की तैयारी में लग जायेंगे. पर क्या आपको पता है करवा चौथ के दिन की गई एक गलती के आपको लेने के देने पद सकते हैं. जी हां हम आज जो जानकारी आपको देने जा रहे है वो रोजमर्रा से जुडी हुई है. करवा चौथ के दिन बाल धोना निषेध माना गया है.
कहा जाता है कि बाल धोने से शरीर पर पानी पड़ता है, जिससे शरीर की ऊर्जा बदलती है और व्रत की पवित्रता भंग हो सकती है. कुछ लोग यह भी मानते हैं कि बाल धोने का काम अगले दिन यानी व्रत के बाद करना शुभ होता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ का व्रत बहुत ही पवित्र और कठोर माना गया है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर ‘सरगी’ खाती हैं और फिर दिनभर बिना पानी पिए व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन शुद्धता और पवित्रता बनाए रखना जरूरी होता है. कई परंपराओं के अनुसार, करवा चौथ के दिन बाल धोना, नाखून काटना या बाल कटवाना वर्जित माना गया है.
व्रत में बाल धोना और सिर पर पानी डालना कई धार्मिक ग्रंथों में अशुभ
करवा चौथ की पूजा में महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर संध्या समय चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. इस दिन को बहुत ही शुभ और सात्विक रूप में मनाया जाता है. बाल धोना और सिर पर पानी डालना कई धार्मिक ग्रंथों में अशुभ माना गया है, खासकर तब जब व्यक्ति व्रत में हो. क्योंकि बाल धोने के बाद व्यक्ति स्नान के बाद कुछ समय तक पूजा नहीं कर सकता, इसीलिए बहुत-सी महिलाएं व्रत वाले दिन सुबह जल्दी ही नहाकर पूजा की तैयारी कर लेती हैं ताकि पूरे दिन व्रत पवित्रता के साथ निभाया जा सके.
सरगी खाने से पहले बाल धो लें
अगर हम इसे प्रैक्टिकल नजरिए से देखें, तो करवा चौथ के दिन बाल धोना गलत नहीं है, लेकिन टाइमिंग मायने रखती है. अगर आप सुबह सूर्योदय से पहले यानी सरगी खाने से पहले बाल धो लेती हैं, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है.इससे शरीर ताजगी महसूस करता है और दिनभर पूजा, व्रत और सजावट के लिए तैयार रहना आसान हो जाता है. लेकिन दिनभर उपवास के दौरान बाल धोना या सिर पर ठंडा पानी डालना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है, खासकर अगर आप बिना खाए-पिए व्रत कर रही हैं.इससे सिरदर्द, कमजोरी या चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
ये करना भी वर्जित
करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है, इसलिए सूर्योदय से लेकर चांद निकलने तक कुछ भी ग्रहण न करें।
करवा चौथ के दिन बाल धोना वर्जित होता है, इसलिए एक दिन पहले ही बाल धो लें।
करवा चौथ के व्रत के दौरान दिन में सोना शुभ नहीं माना जाता।
इस दिन काले, सफेद रंग के कपड़े न पहनें। इन रंगों को करवा चौथ के दिन अशुभ माना जाता है।
करवा चौथ के दिन क्या करें ?
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और नए व शुभ रंग के कपड़े पहनें।
सरगी (सास द्वारा दिया गया आहार) का सेवन करें और फिर व्रत का संकल्प लें।
सुहाग का सामान और अन्न का दान करें।
घर के मंदिर की सफाई और सजावट करें।
चांद को देखकर व्रत का पारण करें।
करवा चौथ के दिन इन गलतियों से बचें
किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें।
नकारात्मक बातें या विचार मन में न लाएं।
किसी के बारे में गलत न सोचें या उसका अपमान न करें।
झूठ बोलने और कटु वचन कहने से बचें।
नाखून या बाल काटना इस दिन अशुभ माना जाता है।