Jaya Ekadashi 2026 Upay : आज कर लेंगे अगर ये उपाय तो खुद ही आपके पास खींचे चला आएगा धन, प्रेतबाधा दूर होने के साथ जीवन के सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति

Jaya Ekadashi 2026 Upay : यह एकादशी माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखने और विशेष उपाय करने से जीवन में धन प्राप्ति के साथ सरे कष्टों से मिलती है मुक्ति.

Update: 2026-01-29 06:08 GMT

Jaya Ekadashi 2026 Upay :  हर साल माघ मास में एक ऐसा दिन आता है जिस दिन आप विशेष उपाय कर जीवन के सारे कष्ट दूर कर सकते हैं. हम बात कर रहे जया एकादशी की. आज जया एकादशी है. यह एकादशी माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है.

गुरुवार के दिन एकादशी पड़ने के कारण यह दिन और भी अधिक खास हो गया है, क्योंकि यह दिन भगवान विष्णु को प्रिय माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और विशेष उपाय करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. 


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए उपाय


पूजा के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास गाय के घी का दीपक जलाएं. इसके बाद ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करते हुए तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से धन के मार्ग खुलते हैं.




 

समृद्धि के लिए उपाय


एकादशी की रात भगवान विष्णु के चरणों में 5 कौड़ियां रखें. अगले दिन इन्हें पीले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. माना जाता है कि इससे घर में आय के नए अवसर और स्रोत बनते हैं तथा धन लाभ होता है.




वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए उपाय


इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी (बीज) अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है.

सफलता और बाधा मुक्ति के लिए उपाय


कहा जाता है कि जया एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से रुके हुए कार्य बनने लगते हैं. जीवन से बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए उपाय


जया एकादशी की रात भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा के सामने एक दीपक जलाएं. मान्यता है कि इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को भूत-प्रेत और भय आदि से छुटकारा मिलता है। 

 कर्ज से जल्द ही छुटकारा मिलेगा


जया एकादशी के दिन एक जटा वाला नारियल लें और उसे लाल मौली या कलावा बांध दें। इसके बाद श्री हरि का ध्यान करते हुए बहते जल में प्रवाहित कर दें। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से कर्ज से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।


जया एकादशी के दिन पीले वस्त्र पहने

जया एकादशी के दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें। अगर आपके पास पहनने के लिए कोई पीला वस्त्र नहीं है तो एक पीला रूमाल अपनी जेब में रख लें। उसके बाद गुड़ और चने की दाल का भगवान को भोग लगाएं। बाद में प्रसाद के रूप में गुड़ और चना सभी में बांट दें और स्वयं भी थोड़ा-सा प्रसाद ग्रहण करें। जया एकादशी के दिन ऐसा करने से आपकी स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी।

व्यापार में दोगुनी रफ्तार से तेजी


जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय एक पीले रंग का कपड़ा लें। अब उसमें 2 हल्दी की गांठ, एक चांदी का सिक्का और एक पीले रंग की कौड़ी रखकर, उस कपड़े में गांठ लगाकर पोटली बना दें। अगर आप चांदी का सिक्का रखने में समर्थ नहीं हैं, तो साधारण एक रुपये का सिक्का उस पोटली में रख दें। अब उस पोटली को भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने धन रखने वाले स्थान पर रख लें। इस उपाय को करने से आपके व्यापार में दोगुनी रफ्तार से तेजी आएगी।

बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं तो ये करें 


अगर आप अपने घर-परिवार को दूसरों की बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो इसके लिए जया एकादशी के दिन स्नान के बाद घर में ही भगवान विष्णु की प्रतिमा या मंदिर के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं। साथ ही एक लोटे या गिलास में जल भरकर रख लें और उसमें थोड़ा गुड़ और लाल फूल डाल दें। अब भगवान विष्णु के मंत्र- 'ऊँ नारायणाय नमः' का कम से कम एक माला जप करें। जप के बाद भगवान से दोनों हाथ जोड़कर अपने घर परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें और जप के समय रखे हुए जल को पीपल की जड़ में चढ़ा दें।

दान का भी बहुत ज्यादा महत्व


जया एकादशी व्रत वाले दिन न सिर्फ जलतीर्थ पर स्नान बल्कि दान का भी बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन किसी मंदिर में जाकर पूजा की सामग्री, धार्मिक पुस्तकें, अन्न और धन आदि का दान करें. साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं. ध्यान रहे कि एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को किसी दूसरे का दिया हुआ अन्न और जल नहीं ग्रहण करना चाहिए. जया एकादशी व्रत वाले दिन साधक को पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए और भगवान विष्णु की पूजा में पीला चंदन, पीले फल, पीला वस्त्र, पीले रंग की मिठाई अर्पित करना चाहिए. 

Tags:    

Similar News