जल कब का है 2024 | सावन कावड़ जल | जल कब का है | जल कब चढ़ेगा | 2024 में जल कब का है

Update: 2024-07-27 08:58 GMT

Full View


सावन में शिव जी को जल कब चढ़ाना है

सबसे पहले में आप को बता दूँ की

सावन की शिवरात्रि - 2 अगस्त को मनाई जाएगी।

इस दिन – शुक्रवार है

इस दिन का नक्षत्र - आद्रा और पुनर्वसु रहेगा

इस दिन का योग - हर्षण योग है

इस दिन तिथि होगी - त्रयोदशी तिथि

इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे।

कावड़ जल चढ़ाने का शुभ समय क्या है - कावड़ जल चढ़ाने का शुभ समय क्या है-

2 अगस्त दोपहर 3 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और 3 अगस्त दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी. भगवान शिव की पूजा शविरात्रि के दिन निशिता काल में की जाती है. इसलिए सावन शिवरात्रि व्रत 2 अगस्त 2024 को रखा जाएगा.

भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है. मान्यता है कि शिव जी को शहद चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है

शंकर जी को काला तिल चढ़ाने से क्या होता है?

काले तिल से शंकरजी की पूजा

ऐसा करने से आपकी गरीबी दूर हो सकती है और आपको फिर से भाग्‍य का साथ मिलने लगेगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा और जो व्‍यापार कर रहे हैं उनका काम फिर से पटरी पर आ जाएगा।

Similar News