Jagadguru Shankaracharya: रायपुर आ रहे हैं जगद्गुरु शंकराचार्य: छत्तीसगढ़ के राज्य अतिथि होंगे, सरकार ने किया आदेश जारी

Jagadguru Shankaracharya:

Update: 2024-10-05 12:09 GMT

Jagadguru Shankaracharya: रायपुर। रायपुर में जगद्गुरु शंकराचार्य का भव्य आगमन होने वाला है। उत्तरामनाय ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज 7 अक्टूबर 2024 को रायपुर आगमन होना है । वही छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है, और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य जी महाराज रायपुर स्थित श्री शंकराचार्य चौक कमलविहार में गौध्वज 'प्रतिष्ठा' स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे और ध्वजोत्तोलन करेंगे। इसके अलावा वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मसभा और पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों सनातनी व गौ भक्त जुड़ेंगे।

यह ध्यान देने योग्य है कि शंकराचार्य हिन्दू धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु का पद है, जो कि भगवान आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। उनका प्रवास एक ऐतिहासिक पल है, और छत्तीसगढ़ सरकार ने उनका स्वागत करने के लिए विशेष तैयारियाँ की हैं।

Tags:    

Similar News