Hastrekha Shastra : हाथ की ये उंगली खोलती है किस्मत के सारे राज, जानें लंबी, छोटी और मोटी उंगली का आपके भविष्य से क्या है कनेक्शन

Hastrekha Shastra : इंसान की हथेली उसकी पर्सनालिटी और आने वाले कल का आईना होती है। हस्तरेखा शास्त्र में अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली, जिसे हम तर्जनी (Index Finger) कहते हैं, उसे सबसे महत्वपूर्ण माना गया है।

Update: 2025-12-27 07:21 GMT

Hastrekha Shastra : हाथ की ये उंगली खोलती है किस्मत के सारे राज, जानें लंबी, छोटी और मोटी उंगली का आपके भविष्य से क्या है कनेक्शन

Index Finger Astrology : ज्योतिष एवं हस्तरेखा : इंसान की हथेली उसकी पर्सनालिटी और आने वाले कल का आईना होती है। हस्तरेखा शास्त्र में अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली, जिसे हम तर्जनी (Index Finger) कहते हैं, उसे सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। ज्योतिष विज्ञान में इसे गुरु की उंगली कहा जाता है क्योंकि इसका सीधा संबंध ज्ञान, शक्ति और समृद्धि के देवता बृहस्पति(Jupiter) से है।

Index Finger Astrology : तर्जनी उंगली की बनावट, उसकी लंबाई और उसका आकार यह तय करता है कि व्यक्ति जीवन में कितनी सफलता हासिल करेगा और उसका स्वभाव कैसा होगा। आइए जानते हैं तर्जनी उंगली से जुड़ी कुछ अनसुनी और रोचक बातें।

Index Finger Astrology : ग्रहों का उंगलियों से अद्भुत मेल

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हमारे हाथ की पांचों उंगलियां अलग-अलग ग्रहों की ऊर्जा को नियंत्रित करती हैं। अंगूठा शुक्र से, मध्यमा (बीच वाली) शनि से, अनामिका सूर्य से और सबसे छोटी उंगली बुध से जुड़ी होती है। तर्जनी उंगली गुरु (बृहस्पति) का प्रतिनिधित्व करती है। यही कारण है कि जीवन में मान-सम्मान और सुख-शांति पाने के लिए लोग इसी उंगली में पीला पुखराज धारण करते हैं।

लंबी उंगली : पैदाइशी लीडरशिप के गुण

जिन लोगों की तर्जनी उंगली अनामिका (Ring Finger) से ज्यादा लंबी होती है, उनमें गजब की नेतृत्व क्षमता होती है। ऐसे लोग किसी के नीचे दबकर काम करना पसंद नहीं करते। ये लोग समाज में बड़े पद पर आसीन होते हैं और अक्सर राजनीति या प्रबंधन (Management) के क्षेत्र में झंडे गाड़ते हैं। इनकी आवाज में वजन होता है और लोग इनकी बातों को गंभीरता से सुनते हैं।

चपटी और चौड़ी उंगली : तेज दिमाग और आत्मविश्वास

यदि आपकी तर्जनी उंगली ऊपर के हिस्से से थोड़ी चपटी है और नाखून वाला हिस्सा चौड़ा है, तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान और आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं। इन्हें खुद की क्षमताओं पर पूरा भरोसा होता है। ये किसी भी मुश्किल स्थिति में घबराते नहीं हैं और अपनी चतुराई से सफलता का रास्ता निकाल ही लेते हैं।

त्रिभुजाकार या नुकीली उंगली: कल्पनाशील स्वभाव

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की उंगली का सिरा नुकीला या त्रिभुज जैसा होता है, वे थोड़े कल्पनाशील होते हैं। इन्हें 'स्वप्नद्रष्टा' भी कहा जाता है। ऐसे लोग रचनात्मक कार्यों में बहुत आगे होते हैं, लेकिन कभी-कभी ये हकीकत की जमीन छोड़कर ख्यालों की दुनिया में ज्यादा खोए रहते हैं। इनके मन में प्रेम और उच्च पद पाने की गहरी इच्छाएं होती हैं।

छोटी और मोटी उंगली : संघर्ष और प्रतिष्ठा

यदि किसी व्यक्ति की तर्जनी उंगली लंबाई में छोटी है या बनावट में बहुत मोटी और चौड़ी है, तो उन्हें अक्सर हीन भावना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों के मन में बार-बार ये विचार आता है कि शायद किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे लोगों की सार्वजनिक प्रतिष्ठा (Public Image) बहुत शानदार होती है। इन्हें बाहर के लोग बहुत सम्मान देते हैं, भले ही इनके परिवार में छोटे-मोटे विवाद चलते रहें।

उदारता और दान का संबंध

जिन लोगों की तर्जनी उंगली के पोर मोटे होते हैं, वे बहुत उदार हृदय के होते हैं। ऐसे लोग धार्मिक कार्यों और दान-पुण्य में काफी रुचि लेते हैं। दूसरों की मदद करना इनके स्वभाव में शामिल होता है और इसी वजह से इन्हें समाज में 'नेक इंसान' के रूप में जाना जाता है।

एक जरूरी सावधानी

शास्त्रों में चेतावनी दी गई है कि तर्जनी उंगली का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। चूंकि यह गुरु की उंगली है, इसलिए इसका उपयोग किसी का अपमान करने, किसी को नीचा दिखाने या धमकी देने के लिए कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह का अशुभ प्रभाव शुरू हो जाता है, जिससे मान-सम्मान में कमी और धन की हानि हो सकती है।

Tags:    

Similar News