Haritalika Teej Vrat 2025 : निर्जला व्रत है....तो राशि अनुसार कर लें पूजन हर बाधा होगी दूर

Haritalika Teej Vrat 2025 : अगर इस पूजन और व्रत को राशि अनुसार किया जाए तो ज्यादा फलदायक होगा.

Update: 2025-08-26 04:15 GMT

Haritalika Teej Vrat 2025 : आज हरितालिका तीज है. आज हरितालिका तीज व्रत सुहागन महिलाये अपने पति की लम्बी आयु, स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना के लिए इस व्रत को निर्जला होके धारण करेगी। ऐसे में अगर इस पूजन और व्रत को राशि अनुसार किया जाए तो ज्यादा फलदायक होगा. आइए तो फिर डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार जाने राशि अनुसर हरितालिका तीज पर शिव पार्वती पूजन .




राशी के अनुसार उपाय

  • मेष : शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ा सकते हैं.
  • वृषभ राशि: शिवलिंग पर दूध चढ़ा सकते हैं.
  • मिथुन : शिवलिंग पर शहद चढ़ा सकते हैं.
  • कर्क : शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं.
  • सिंह : शिवलिंग पर गेहूं चढ़ा सकते हैं.
  • कन्या : शिवलिंग पर पर दूर्वा चढ़ा सकते हैं.
  • तुला : शिवलिंग पर गुलाब के फूल चढ़ा सकते हैं.
  • वृश्चिक : शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव को काली तिल चढ़ा सकते हैं.
  • धनु : शिवलिंग पर गुरुवार को चढ़ाए जाने वाले पीले फूल चढ़ा सकते हैं.
  • मकर : शिवलिग पर काली उड़द और चावल चढ़ा सकते हैं.
  • कुंभ : शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं और शनि देव को सिंघाड़ा अर्पित कर  सकते हैं.
  • मीन : शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ा सकते हैं.
Tags:    

Similar News