Haritalika Teej 2025 : नहीं हो रही शादी, स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो इस तीज कर लें कुछ खास उपाय
Haritalika Teej 2025 : अगर आप भी शादी, स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो परेशान ना हो. हम आपको हरितालिका तीज पर कुछ खास पूजन और उपाय बताने जा रहे हैं।
Haritalika Teej 2025 : आज से हरितालिका तीज का पर्व शुरू हो गया है। आज करु भात खाकर महिलाएं कल तीज का निर्जला व्रत रखेंगी। अगर आप भी शादी, स्वास्थ्य और आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो परेशान ना हो. हम आपको हरितालिका तीज पर कुछ खास पूजन और उपाय बताने जा रहे हैं। तो आइए फिर हरितालिका तीज पर जाने ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसर विशेष पूजा और उपाय.
विवाह में आ रही बाधा के लिए उपाय
यदि कुआरी लड़की के विवाह में बाधा आ रही है और विवाह नहीं हो पा रहा है और चन्द्र, गुरु, शनि या राहू संबंधी दोष है तो इस दिन भगवान् की पूजा गौरी याने पार्वती जी के साथ करें और गणेश जी का आव्हान करें| शिव सहस्रनाम का पाठ करें| बेलपत्र अर्पित करें| शीघ्र विवाह होगा|
स्वास्थ्य खराब हो तो उपाय
यदि पति पत्नी का स्वास्थ्य ठीक न हो या घर में अशांति हो तो 11 बेलपत्र कपूर वाले जल से धोकर काली तिल और चावल के साथ शिव जी को अर्पित करें| और शिव चालीसा और काली चालीसा का पाठ करें| लाभ होगा|
आर्थिक बाधा हो तो उपाय
यदि कर्ज बढ़ गया हो और आर्थिक बाधा हो तो 5 धतूरे हल्दी और इत्र लगाकर 5 लौंग और इलाइची के साथ शिव मंदिर मे अर्पण कर दें और शिव चालीसा और दुर्गा काह्लिसा का पाठ करे| प्रत्येक सोमवार को इस प्रक्रिया को करते चलें | समस्या से मुक्त मिलेगी|