Haritalika Teej 2024 : अत्यंत शुभ त्रियोग पर "हरतालिका तीज"... जैसी समस्या वैसा करें उपाय

Haritalika Teej 2024 : इस वर्ष शुक्रवार 6 तारिख को तृतीया तिथि दोपहर 3.00 बजे तक है तत्पश्चात चतुर्थी तिथि है अत: तृतीया तिथि चतुर्थी युक्त होने से इसी दिन हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा|

Update: 2024-09-02 11:22 GMT

Haritalika Teej 2024 : हरतालिका तीज का अर्थ है हर याने हरण या अपहरण और तालिका का अर्थ है सहेलियां| अर्थात इस दिन पार्वती जी का उनकी सहेलियों के द्वारा अपहरण हुआ था और उन सहेलियों ने उन्हें शिव को वर के रूप में प्राप्त करने की प्रेरणा दी थी| ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिकी तीज का पर्व मनया जाता है|

इस वर्ष शुक्रवार 6 तारिख को तृतीया तिथि दोपहर 3.00 बजे तक है तत्पश्चात चतुर्थी तिथि है अत:तृतीया तिथि चतुर्थी युक्त होने से इसी दिन हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा|

वैसे भी तिथि तत्व में लिखा है की जिस दिन तृतीया तिथि 16 घटी से अधिक हो उसी दिन तृतीया को चतुर्थी युक्त ग्रहण करें| तृतीया तिथि को द्वितीया युक्त ग्रहण करना शुभ नहीं माना जाया|इस वर्ष तीज के दिन चंद्रपर्धान हस्त नक्षत्र है |

शास्त्रों मे वर्णन है की चन्द्र , पति पत्नी के संबंधों मे सेतु का कार्य करता है| साथ ही शुक्ल योग, अमृत योग और रवि योग जैसे त्रियोग पर यह तीज पड़ रही है| जो की अत्यंत लाभप्रद है| भद्रा भी पाताल लोक की है अत: इसका कोई प्रभाव नहीं है|

विवाह मे आ रही बाधा के लिए उपाय

यदि कुआरी लड़की के विवाह में बाधा आ रही है और विवाह नहीं हो पा रहा है और चन्द्र, गुरु, शनि या राहू संबंधी दोष है तो इस दिन भगवान् की पूजा गौरी याने पार्वती जी के साथ करें और गणेश जी का आव्हान करें| शिव सहस्रनाम का पाठ करें| बेलपत्र अर्पित करें| शीघ्र विवाह होगा|

स्वास्थ्य खराब हो तो उपाय

यदि पति पत्नी का स्वास्थ्य ठीक न हो या घर में अशांति हो तो 11 बेलपत्र कपूर वाले जल से धोकर काली तिल और चावल के साथ शिव जी को अर्पित करें| और शिव चालीसा और काली चालीसा का पाठ करें| लाभ होगा|




आर्थिक बाधा हो तो उपाय


यदि कर्ज बढ़ गया हो और आर्थिक बाधा हो तो 5 धतूरे हल्दी और इत्र लगाकर 5 लौंग और इलाइची के साथ शिव मंदिर मे अर्पण कर दें और शिव चालीसा और दुर्गा काह्लिसा का पाठ करे| प्रत्येक सोमवार को इस प्रक्रिया को करते चलें | समस्या से मुक्त मिलेगी|

Tags:    

Similar News