Guruwar ke Upay : सोया भाग्य जाग उठेगा, आज गुरुवार को भूलकर भी न चूकें ये सीक्रेट उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि और अपार धन वैभव
Guruwar ke Upay : भारतीय सनातन परंपरा और ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार (बृहस्पतिवार) का दिन देवताओं के गुरु, बृहस्पति देव और जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है।
Guruwar ke Upay : सोया भाग्य जाग उठेगा, आज गुरुवार को भूलकर भी न चूकें ये सीक्रेट उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि और अपार धन वैभव
Guruwar ke Upay : NPG न्यूज़ डेस्क : भारतीय सनातन परंपरा और ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार (बृहस्पतिवार) का दिन देवताओं के गुरु, बृहस्पति देव और जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बृहस्पति ग्रह को सुख, सौभाग्य, धन, लंबी आयु और धर्म का कारक माना जाता है। यदि आपकी कुंडली में गुरु प्रबल है, तो जीवन में कभी भी सुख-सुविधाओं और सम्मान की कमी नहीं होती। आज गुरुवार के इस पावन अवसर पर हम आपको कुछ ऐसे विशेष और 'यूनिक' उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो न केवल आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, बल्कि घर में सुख-शांति का वास भी सुनिश्चित करेंगे।
Guruwar ke Upay : केसर और चने की दाल का 'दिव्य प्रयोग'
गुरुवार के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है। सुबह स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए आज के दिन भगवान विष्णु को केसरिया भात या चने की दाल का भोग लगाएं। इसके साथ ही, खुद के माथे पर केसर या हल्दी का तिलक जरूर लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और अटके हुए कार्य गति पकड़ने लगते हैं। यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो चने की दाल और गुड़ को एक पीले कपड़े में बांधकर विष्णु मंदिर में अर्पित करें, इससे धन के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
केले के पेड़ की पूजा और गुप्त दान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है। आज के दिन केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करना और शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। पूजा के दौरान "ॐ बृं बृहस्पतये नमः" मंत्र का जाप करें। ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन केले का सेवन वर्जित माना गया है, क्योंकि हम इस दिन पेड़ की पूजा करते हैं। इसके अलावा, सुख-समृद्धि के लिए 'गुप्त दान' का बड़ा महत्व है। किसी जरूरतमंद को पीले फल, पीला अनाज या वस्त्र दान करने से कुंडली का गुरु दोष शांत होता है और घर में बरकत आती है।
व्यापार और नौकरी में तरक्की के उपाय
यदि आपकी नौकरी में पदोन्नति रुकी हुई है या व्यापार में घाटा हो रहा है, तो आज एक विशेष प्रयोग करें। एक पीले रंग के कागज पर हल्दी से अपनी मनोकामना लिखें और उसे भगवान विष्णु के चरणों में रख दें। इसके साथ ही, आज के दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलने से पहले थोड़ा सा गुड़ खाकर निकलें। कार्यस्थल पर सकारात्मकता के लिए पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर पोंछा लगाना भी बहुत प्रभावी माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन सुगम होता है।
वैवाहिक जीवन और गृह शांति के लिए
जिन युवाओं के विवाह में देरी हो रही है, उनके लिए गुरुवार का व्रत और उपाय रामबाण साबित होते हैं। आज के दिन गाय को चने की दाल और गुड़ खिलाना चाहिए। साथ ही, घर की उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) को साफ रखें और वहां एक छोटा सा कलश स्थापित करें। घर की महिलाओं को आज के दिन बाल धोने और भारी कपड़े धोने से बचना चाहिए, क्योंकि शास्त्रों में इसे गुरु की शक्ति का ह्रास माना गया है। शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दो दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है।
शाम को करें विष्णु सहस्रनाम का पाठ
गुरुवार की शाम को शांत मन से भगवान विष्णु के 'विष्णु सहस्रनाम' का पाठ करने से असाध्य रोग भी कट जाते हैं। यदि पाठ करना संभव न हो, तो इसे सुनना भी उतना ही फलदायी है। तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। याद रहे, गुरुवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। इन सरल लेकिन सटीक उपायों को श्रद्धापूर्वक करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि साल के अंत तक आपकी तिजोरी में धन का भंडार भी भरने लगता है।