Dushera 2025 Upay: रावण दहन की राख से कर लें ये उपाय, परेशानियों पर पा लेंगे विजय, अभी नोट करें उपाय

Dushera 2025 Upay: देश भर मे 2 अक्टुबर को दशहरा (Dushera 2025 ) धूम-धाम से मनाया जाएगा इस दिन जगह-जगह रावण दहन किया जाएगा, अगर आप भी किसी रावणदहन में जा रहें हैं तो ये आप रावण दहन की राख अपने पास रख लें, अब आपके मन में भी सवाल उठेगा आखिर क्यों...बता दें कि ये राख आपके जीवन की कई सारी समस्याओं को खत्म कर देता..आइए जानते हैं कैसे..

Update: 2025-09-29 12:00 GMT

Dushera 2025 Upay: देश भर मे 2 अक्टुबर को दशहरा (Dushera 2025 ) धूम-धाम से मनाया जाएगा इस दिन जगह-जगह रावण दहन किया जाएगा, अगर आप भी किसी रावणदहन में जा रहें हैं तो ये आप रावण दहन की राख अपने पास रख लें, अब आपके मन में भी सवाल उठेगा आखिर क्यों...बता दें कि ये राख आपके जीवन की कई सारी समस्याओं को खत्म कर देता..आइए जानते हैं कैसे..

दशहरा(Dushera 2025 ) जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, हर साल दशहरा अश्वीन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाय जाता है. माना जाता है कि इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण और रावण के अंहकार पर विजय पाया था, इस वजह से इसे दशहरा कहा जाता है. साथ ही मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस से लंबे युद्ध के बाद वध कर विजय प्राप्त किया था इसलिए इसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन आप अपने जीवन से समस्या रूपी असुर से विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ रावण दहन के राख से कुछ असान उपाय कर उनमें विजय प्राप्त कर सतके हैं.

दशहरा के बाद अपनाएं ये सरल उपाय

हर साल दशहरे पर रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक उत्सव मनाया जाता है. लेकिन इसके बाद कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं.

नकारात्मकता से छुटकारा

अगर घर में अक्सर तनाव, अशांति या मन भारी महसूस होता है, तो रावण दहन की थोड़ी-सी राख को लाल कपड़े में बांधकर मुख्य दरवाजे के ऊपर टांग दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक माहौल बनता है.

शत्रु बाधा में राहत

मान्यता है कि रावण दहन की राख में शक्तिशाली ऊर्जा होती है. अगर आपको लगता है कि कोई लगातार विरोध कर रहा है, तो इस राख को हल्के से सिर पर छू लेने से शत्रुओं की ताकत कमजोर होती है.

धन संबंधी परेशानी का समाधान

जो लोग आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, वे रावण दहन के बाद बची कुछ लकड़ियाँ घर की तिजोरी या धन स्थान पर रख सकते हैं. इसे शुभ माना जाता है और इससे आय के रास्ते खुलते हैं.

नजर दोष से बचाव

अगर बार-बार बिगड़ते काम या थकावट का अनुभव हो रहा है, तो राख को हाथ में लेकर तीन बार अपने चारों ओर घुमाएं और फिर बाहर फेंक दें. यह बुरी नजर को दूर करता है.

Tags:    

Similar News