Diwali 2025 : जानिए 20 October को क्यों मनाएं दीपावली, आज ही दीपावली मनाना ज्यादा लाभप्रद

Diwali 2025 : 21 तारीख को समयानुकूल प्रदोष ना होने से तथा 20 तारीख को यह उपलब्ध होने से 20 अक्टूबर को ही दीपावली मना उचित है.

Update: 2025-10-20 03:59 GMT

Diwali 2025 :   पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली की तिथि को लेकर संशय की स्थिति है| कारण यह यह की अमावास्या दो दिन पड़ रही है और दोनों ही दिन प्रदोष काल भी लगभग स्पर्श कर रहा है| ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार सोमवार 20 तारीख को प्रात: कालीन चतुर्दशी है लेकिन दोपहर 3.44 बजे से अमावास्या लग रही है| अर्थात 20 तारीख को अमावास्या युक्त प्रदोष पड़ रहा है और तिथि तत्व और निर्णय सिन्धु नामक ग्रंथों का विश्लेषण करें तो विदित होता है की अमावास्या और प्रदोष की युति मे ही लक्ष्मी पूजन करना लाभकारी होता है|


20 को ही दीपावली मनाना लाभप्रद


निशीथ काल और माहा निशीथ काल भी 20 की रात्री को ही मिलता है 21 तारीख को प्रतिपदा तिथि वृद्धिगामिनी होने से ये दोनों ही मुहूर्त नहीं मिलेंगे| हालांकि 21 को भी अमावास्या और प्रदोष स्पर्श कर रहे हैं लेकिन शास्त्र कहते है की यदि दोनों दिन प्रदोष और अमावास्या स्पर्ष कर रही हो तो दूसरे दिन सूर्यास्त के पश्चात कम से कम 1 घटी याने 24 मिनट प्रदोष होना चाहिए जबकि एसा नहीं हो रहा है| 21 तारीख को सूर्यास्त के पश्चात केवल 21 मिनट तक ही प्रदोष है याने एक घटी का प्रदोष नही है अत: 20 को ही दीपावली मनाना लाभप्रद है|




 दीपावली मे “रजनी काल” का बहुत महत्त्व 

 

दीपावली मे “रजनी काल” का बहुत महत्त्व होता है| “तिथि तत्व” और “पुरुषार्थ चिंतामणि” नामक ग्रन्थ मे लिखा है कि यदि दूसरे दिन सूर्योदय के पश्चात साढ़े तीन पहर याने साढे दस की अमावास्या हो तो दीपावली हो सकती है संशय इसीलिए भी है| लेकिन 21 तारीख को समयानुकूल प्रदोष ना होने से तथा 20 तारीख को यह उपलब्ध होने से 20 अक्टूबर को ही दीपावली मना उचित है.

Tags:    

Similar News