Chandra Grahan 2022: अब से कुछ ही देर में शुरू होगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें इस दौरान क्या करें- क्या ना करें और कहां देखें ग्रहण का लाइव शो...

Update: 2022-11-08 11:19 GMT

NPG डेस्क 

Chandra Grahan 2022:: सूर्य ग्रहण के बाद अब 08 नवंबर 2022 को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये साल का अंतिम चंद्र ग्रहण है,  यह चंद्र ग्रहण आज शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. तो आइए जानते है चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए...

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या नहीं:- ग्रहण के दौरान चंद्र देव, भगवान धनवंतरी और महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें. ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों जैसे चाकू, कैंची आदि चीजों से दूर रहें. ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर ही रहना चाहिए. चंद्र ग्रहण के दौरान चांद से निकलने वाली किरणों का गर्भवती महिला और उसके गर्भ पर बुरा असर पड़ता है. चंद्र ग्रहण के दौरान चांद को नग्न आंखों से ना देखें. ग्रहण के बाद बासी खाना खाने से बचें.

कहां देखें साल के अंतिम चंद्र ग्रहण लाइव:- साल के इस अंतिम पूर्ण चंद्र ग्रहण को आप www.virtualtelescope.eu पर वर्चुअल टेलिस्‍कोप की मदद से देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब चैनल CosmoSapiens, Slooh पर लाइव भी देख सकते है. इसके अलावा आप NASA और Timeanddate.com पर आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. इसके जरिए दुनिया भर के लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकेंगे.इसके अलावा आप 'Royal Observatory Greenwich' के यूट्यूब चैनल पर भी चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं ना करें ये काम:- चंद्र ग्रहण के दौरान और सूतक काल में भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए. यानी भगवान का स्पर्श निषेध माना जाता है.चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नुकीली या धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धारदार चीजें जैसे- कैंची, चाकू आदि. और न तो इस समय नाखून काटना चाहिए. ग्रहण में इस चीजों का इस्तेमाल वर्जित है.ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खाना पकाने या खाने से बचना चाहिए. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस समय पड़ने वाली हानिकारक किरणें भोजन को दूषित कर देती हैं. यदि आप कुछ खाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि पहले से ही खाने में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें.चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि गर्भवती महिला ग्रहण देख लेती है तो उसका सीधा असर उसके होने वाले बच्चे की शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ता है. चंद्र ग्रहण के दौरान झूठ नहीं बोलना चाहिए. इस समय छल कपट से भी बचना चाहिए. इस दौरान किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. साथ ही चंद्र ग्रहण के दौरान सर में तेल लगाने से भी बचना चाहिए. मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए. किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

Tags:    

Similar News