BHAI DOOJ 2025: भाई दूज पर अपनी प्यारी बहन को दें ये बेहतरीन तोहफा; देखते ही दिल कहे “वाह भाई! देखें ये 10 बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
Bhai Dooj Best Gift Ideas 2025: राखी के अलावा भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला पर्व भाई दूज जल्द ही आने वाला है। इस दिन बहने अपने भाई के लिए उपवास रखती है, और माथे पर तिलक लगाकर वह अपना उपवास तोड़ती है। जिसके बाद भाई अपनी बहनों को और बड़ी बहनें अपने भाइयों को नए-नए उपहार भेंट करते है। तो आइये जानते है कि, इस बार आप अपने भाई बहनों को क्या स्पेशल गिफ्ट कर सकते है। देखें ये बेस्ट गिफ्ट्स आइडियाज..
BHAI DOOJ 2025
BHAI DOOJ 2025: रक्षाबंधन के बाद भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने वाला त्योहार भाई दूज अब बस आने ही वाला है। इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। भाई दूज सिर्फ तिलक और मिठाई का त्योहार नहीं है, ये भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को दिखाने का मौका होता है। इस दिन बहनें उपवास रखती हैं और तिलक करके अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
भाई भी बहन को उपहार देकर उसका सम्मान और प्यार जताते हैं। खास बात ये है कि सिर्फ भाई ही नहीं, बहनें भी अपने भाइयों को गिफ्ट देती हैं, खासकर बड़ी बहनें अपने छोटे भाई को उनकी पसंदीदा चीजें देकर उन्हें खुश करती हैं। तो आप अगर इस बार कुछ हटकर और खास देना चाहते हैं, तो ये गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं।
बहन के लिए ट्रेंडिंग गिफ्ट्स
स्मार्ट वॉच या गोल्ड वॉच:- अगर आपकी बहन को टेक्नोलॉजी पसंद है या वो फिटनेस फ्रीक है, तो स्मार्ट वॉच एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। वहीं अगर वो क्लासिक चीज़ें पसंद करती हैं, तो गोल्ड या ब्लैक एनालॉग वॉच भी शानदार ऑप्शन है। ये गिफ्ट न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि हर दिन काम भी आता है।
हैंडबैगस:- हैंडबैग हर लड़की की जरूरत होती है और ये उनके लुक को भी कंप्लीट करता है। मार्केट में हर बजट में हैंडबैग मिल जाते हैं—चाहे आप ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन। एक स्टाइलिश हैंडबैग देकर आप अपनी बहन को खुश कर सकते हैं।
पढ़ाई और एंटरटेनमेंट के लिए फोन या टैब:- अगर आपकी बहन स्कूल या कॉलेज में है, तो फोन या टैब एक बढ़िया गिफ्ट हो सकता है। इससे वो ऑनलाइन पढ़ाई कर सकती है, वीडियो देख सकती है और अपने काम को आसानी से मैनेज कर सकती है।
ज्वेलरी:- इयररिंग, रिंग या नेकलेस जैसी खूबसूरत ज्वेलरी हर लड़की को पसंद आती है। आप अपनी बहन को कोई खास डिज़ाइन वाली ज्वेलरी दे सकते हैं जिसे वो किसी भी खास मौके पर पहन सके।
म्यूजिक लवर्स के लिए बड्स:- अगर आपकी बहन को म्यूजिक सुनना पसंद है, तो वायरलेस बड्स एक शानदार गिफ्ट हो सकता है। इससे वो कहीं भी आराम से अपने पसंदीदा गाने सुन सकती है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स से बढ़ेगा प्यार
कस्टमाइज्ड ज्वेलरी:- आप पेंडेंट या ब्रेसलेट बनवा सकते हैं जिसमें आपकी बहन का नाम, इनीशियल या कोई खास तारीख लिखी हो। बर्थस्टोन ज्वेलरी भी एक यूनिक और पर्सनल टच वाला गिफ्ट हो सकता है।
बहन की पसंद से भरा गिफ्ट हैंपर :- एक खूबसूरत टोकरी जिसमें चॉकलेट, स्किन केयर प्रोडक्ट, सेंटेड केंडल और हाथ से लिखा मैसेज हो, आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा। ये गिफ्ट न सिर्फ चीजों का मेल है बल्कि आपके प्यार का भी इज़हार है।
स्टाइलिश स्कार्फ या एक्सेसरीज़:- अगर आपकी बहन फैशन की शौकीन है, तो एक स्टाइलिश स्कार्फ, हैंडबैग या ज्वेलरी देकर आप उसे इंप्रेस कर सकते हैं। ये गिफ्ट उसके पहनावे को और भी खास बना देगा।
स्पा या वेलनेस पैकेज:- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा आराम हर किसी को चाहिए। ऐसे में स्पा पैकेज जिसमें मालिश और फेशियल शामिल हो, आपकी बहन को रिलैक्स करने का मौका देगा और आपसे जुड़ी आपकी फिक्र भी दिखाएगा।
पढ़ने और लिखने के लिए बुक्स और डायरी:- अगर आपकी बहन को पढ़ना पसंद है, तो एक प्रेरणादायक किताब या खूबसूरत डायरी गिफ्ट करें। इससे वो अपने विचारों को लिख सकेगी और खुद को बेहतर समझ सकेगी।