Bhagvan Shiva ki priya Rashi : भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं इन 5 राशियों के लोग, भोलेनाथ की कृपा से चमकता है इनका भाग्य

Bhagvan Shiva ki priya Rashi : कुछ राशियां भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं और उन पर शिवजी की खास कृपा होती है.

Update: 2026-01-16 09:24 GMT

Bhagvan Shiva ki priya Rashi :  हर राशि का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जिसके कारण उन राशियों पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा होती है. लेकिन कुछ राशियां ऐसी भी हैं जो भगवान शिव की सबसे ज्यादा पसंदीदा है. भगवान भोलेनाथ इन पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखते हैं. 


जिस राशि पर भोलेनाथ जी की कृपा होती है उसके जीवन में कभी कोई दुख या संकट नहीं होता. भोलेनाथ अपने भक्तों को सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं. वैसे तो भोलेनाथ अपने हर भक्त पर ​कृपा बरसाते हैं लेकिन कुछ राशियां भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं और उन पर शिवजी की खास कृपा होती है. आइए जानते हैं भगवान शिव की प्रिय राशियां कौन-सी हैं?


मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शिव को मेष राशि बेहद ही प्रिय है और इस राशि के लोगों पर उनकी खास कृपा होती है. मेष राशि के लोग यदि भोलेनाथ की उपासना करें तो इनकी हर मनोकामना पूरी होती है. इस राशि के जातकों को नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए. शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि भी भगवान शिव की प्रिय राशियों में से एक है. इस राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और इसलिए भोलेनाथ इनका हर मोड़ पर साथ देते हैं. वृश्चिक राशि वाले लोग हर परिस्थिति का सामना करने का साहस रखते हैं और स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं.




 मकर राशि

मकर राशि के लोगों पर भी भगवान शिव की खास कृपा होती है. इस राशि के लोगों को जीवन में खूब सफलता और धन-दौलत हासिल होती हे. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इन्हें रोजाना भगवान शिव की पूजा- अर्चना करनी चाहिए. मकर राशि के जातक ऊॅं नम: शिवाय का जप करें. भगवान शंकर की कृपा से मकर राशि वालों को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है.


कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि भी भगवान शिव की प्रिय राशि होती है. इस राशि के जातक दिल के सच्चे होते हैं और इनके थोड़े से प्रयास से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. इन पर शिवजी की खास कृपा होती है और सफलता हासिल करने के लिए इन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. कुंभ राशि के जातकों को रोजाना शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.


मीन राशि


भगवान शिव की प्रिय राशियों में मीन राशि भी शामिल है. इस राशि के जातकों का मन आध्यात्मिकता और करुणा से भरा होता है. ये लोग जीवन में कभी हताश नहीं होते और सफलता पाने के लिए भरपूर मेहनत करते हैं. इसलिए भगवान शिव की इन पर खास कृपा होती है और इन्हें जीवन में कभी सुख-समृद्धि व खुशहाली की कमी नहीं होती.

Tags:    

Similar News