Aghor Peeth Varanasi: अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर लगा होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर, अनेक लोगों ने उठाया लाभ...

Update: 2024-01-12 14:46 GMT

Aghor Peeth Varanasi: वाराणसी। शुक्रवार, दिनांक 12 जनवरी 2024, पड़ाव स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में संचालित ‘अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान केंद्र’ पर आज एक निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सर्वेश्वरी समूह द्वारा आयोजित इस निःशुक्ल चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सर्वेश्वरी समूह और अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन, आरती व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पूज्य बाबा ने चिकित्सकों को पेन देकर चिकत्सा कार्य प्रारंभ करवाया। इस शिविर का लाभ आस-पास के क्षेत्रों से पधारे कुल 238 मरीजों ने उठाया। शिविर में मधुमेह (सूगर) और रक्तचांप (ब्लड प्रेसर) परिक्षण की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में डॉ० ए. के. सिंह, डॉ० के. के. सिंह, डॉ० विजय प्रताप एवं डॉ० आशीष ने अपनी बहुमूल्य सेवाएँ प्रदान कीं।


उल्लेखनीय है कि माँ गंगा के पवन तट पर अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में स्थित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान केंद्र पर प्रतिदिन चलने वाले योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से अब तक अनेक असाध्य और साध्य रोगों से पीड़ित हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News