25 September 2025 ka Panchang : शारदीय नवरात्रि की तृतीया तिथि आज भी, चतुर्थी 26 सितंबर को

25 September 2025 ka Panchang : तिथि में वृद्धि होने से मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 सितंबर दोनों दिन की जाएगी.

Update: 2025-09-24 16:03 GMT

25 September 2025 ka Panchang : दैनिक पंचांग के अनुसार आज 25 सितंबर, गुरुवार का दिन है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है जो कि सुबह 7 बजे तक रहेगी. इसके बाद शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन शुरू होगा.  

इस साल तृतीया तिथि की वृद्धि हो रही है, जिसके कारण शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की होगी. तिथि में वृद्धि होने से मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 सितंबर, दोनों दिन की जाएगी


25 सितम्बर 2025 का पंचांग ज्योतिषाचार्य डॉ.दत्तात्रेय होस्केरे के अनुसार 


तिथि संवत : आश्विन मास शुक्ल पक्ष तृतीया गुरुवार प्रात: 7.04 तक रहेगी |

विक्रम संवत 2082, शाके 1947 हिजरी 1447 सूर्य दक्षिणायन शरद ऋतु|

सूर्योदय कालींन नक्षत्र : सूर्योदय के समय स्वाति नक्षत्र रात्री 7.08 बजे तक तत्पश्चात विशाखा |वैधृति योग|वणिज करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार(प्रात: 5.30) : सूर्य : कन्या चन्द्र: सिंह मंगल: तुला बुध: कन्या गुरु: मिथुन शुक्र: सिंह शनि: मीन | राहू: कुम्भ केतु : सिंह राशि मे स्थित हैं|

राहुकाल : प्रात;11.55 से 1.26


आज का सूर्यास्त : 5.53 कल का सूर्योदय 5.58


दिशाशूल : दक्षिण | आवश्यक हो तो दही से बनी वस्तु खा कर निकले

शुभाशुभ ज्ञानम् : शारदीय नवरात्रि मां चंद्रघंटा की आराधना का दिन | विनायक चतुर्थी और रवियोग होने से पूजन का लाभ मिलेगा


आज का शुभ चौघडिया :

लाभ:: प्रात: 5.54 से 7.24

अमृत: प्रात: 7.24 से 8.55

शुभ: प्रात: 10.26 से 11.56

चर:: दोपहर 2.57 से 4.28

लाभ:: दोपहर 4.26 से 5.57

शुभ: रात्री 7.27 से 8.57

अमृत: रात्री 8.57 से 10.26

चर:: रात्री 10.26 से 11.56


आज जन्मे बच्चो के नाम और राशी :

दोपहर 12.23 तक स्वाति चरण 3 राशी तुला पाया रजत नामाक्षर रो

रात्री 7.08 तक स्वाति चरण 4 राशी तुला पाया रजत नामाक्षर ता

रात्री 1.52 तक विशाखा चरण 1 राशी तुला पाया रजत नामाक्षर ती

आराधना ऊँ श्री सच्चिदानंद स्वरूपाय विश्वोत्पत्यादी हेतवे तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नुम:


खरीददारी का शुभ समय : सायंकाल 6.05 से 7.35 बजे तक|


आज विशेष : अज स्थिर योग होने से ऐश्वर्य प्राप्ति का योग है | महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती जी का पूजन करें और शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करें|


तृतीया तिथि दो दिन, चतुर्थी 26 सितंबर को 




 शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन यानी तृतीया तिथि का आरंभ 24 सितंबर 2025 को सुबह 4 बजकर 51 मिनट से हुआ है और यह 25 सितंबर 2025 को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद चतुर्थी तिथि की शुरुआत होगी और नवरात्रि का चौथा दिन शुरू हो जाएगा।

मुख्य तिथियाँ और पूजा :

24 सितंबर 2025 (बुधवार): तृतीया तिथि का आरंभ.

25 सितंबर 2025 (गुरुवार): तृतीया तिथि का दिन रहेगा. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी, ठीक इसी दिन सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर चतुर्थी तिथि लग जाएगी.

26 सितंबर 2025 (शुक्रवार): नवरात्रि का चौथा दिन, जिसमें मां कूष्मांडा की पूजा होगी.

क्यों महत्वपूर्ण है यह तिथि :

इस साल तृतीया तिथि की वृद्धि हो रही है, जिसके कारण शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की होगी. तिथि में वृद्धि होने से मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 सितंबर, दोनों दिन की जाएगी, जो एक दुर्लभ और शुभ संयोग माना जा रहा है. 

Tags:    

Similar News