Top 5 Hill Station in india: नवंबर–दिसंबर में घूमने का है प्लान, तो बिना देर किए घूम लीजिए ये 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन

Top 5 Hill Station in india: भारत देश को प्रकृति का ऐसा वरदान प्राप्त है जिससे यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई कसर नहीं छोड़ता और लोग भी यहां आकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आइये जानते भारत के टॉप 5 हिल स्टेशन...

Update: 2025-11-10 11:01 GMT

Top 5 Hill Station in india: भारत देश को प्रकृति का ऐसा वरदान प्राप्त है जिससे यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई कसर नहीं छोड़ता और लोग भी यहां आकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आज के समय की तनाव भरी जिंदगी से राहत पाने के लिए लोग इन स्थानों पर जाना पसंद करते हैं। यहां का वातावरण तपती गर्मी में भी ठंडक का एहसास कराता है, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं। अगर आप भी ठंड के महीनो में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह स्थान आपके लिए एकदम सही रहेगा। इस लेख में हम भारत के कुछ फेमस हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जिनकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

1. शिमला, हिमाचल प्रदेश (Shimla)

जब भी किसी फेमस हिल स्टेशन की बात की जाती है तो हिमाचल प्रदेश के शिमला का नाम जरूर आता है। यह शिमला अंग्रेजों के समय में उनकी ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी। गोथिक शैली के चर्च और ट्यूडर शैली की इमारतें यहां की खासियत है। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा काफी मनमोहक होता है।


2. मनाली, हिमाचल प्रदेश (Manali)

प्राकृतिक हिल स्टेशनों में मनाली, काफी प्रसिद्ध स्थान है। यहां स्थित हरी भरी घाटियां और बर्फ से ढके पहाड़ों की चोटियां, ऐसा लगता है मानो किसी स्वर्ग में आ गए हो। यह स्थान एडवेंचर प्रेमियों के लिए काफी बेहतर है क्योंकि यहां पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसे चीजों का अनुभव लिया जा सकता है। यहां रोहतांग दर्रा, सोलंग घाटी और हिडिम्बा मंदिर देखने लायक है।


3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (Darjeeling)

दार्जिलिंग एक ऐसा हिल स्टेशन है जो आपको प्रकृति से जुड़ने का सीधा अवसर प्रदान करता है। यहां स्थित कंचनजंगा पर्वत पर सूर्योदय का दृश्य सबका मन मोह लेता है। दार्जिलिंग की विश्व प्रसिद्ध व यूनेस्को धरोहर, टॉय ट्रेन का सफर काफी यादगार अनुभव प्रदान करता है। यहां स्थित दूर-दूर तक चाय के बागान और ठंडी वातावरण आपके यहां कई बार आने पर मजबूर करेंगी।


4. ऊटी, तमिलनाडु (Ooty)

नीलगिरी पहाड़ियों पर बसा ऊटी हिल स्टेशन भारत का सबसे पुराना और खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसे पहाड़ियों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। नीलगिरी पर्वत श्रृंखला में डोड्डाबेट्टा की ऊंची चोटी से यहां स्थित खूबसूरत गार्डन और चाय के बागानों का आनंद लिया जा सकता है। यहां का मौसम साल भर सुहावना और हराभरा रहता है। यहां भी निलगिरी रेलवे की यात्रा करना काफी रोमांचक अनुभव प्रदान करती है।


5. माउंट आबू, राजस्थान (Mount Abu)

राजस्थान की तपती गर्मी में किसी हिल स्टेशन की कल्पना कभी नहीं की जा सकती, परंतु माउंट आबू इसका एक अपवाद है। अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट आबू को राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है। पूरे राजस्थान के मौसम से तुलना करें तो यहां का मौसम काफी ठंडा और सुखद बना रहता है। यहां प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे नक्की झील, सफेद संगमरमर से बनी दिलवाड़ा का जैन मंदिर, माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर और माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण आदि है।



Tags:    

Similar News