Mirumi Toy Kya Hai: Labubu के बाद अब ये प्यारा टॉय हो रहा वायरल, जानिए भालू जैसे दिखने वाले मिरुमी टॉय के बारे में!

Mirumi Toy Kya Hai: पिछले साल एक फेमस टॉय Labubu ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया था। इसके नुकीले दांत और लिमिटेड कलर एडिशन की वजह से यह और भी खास बन गई थी। अब इसी तरह का एक और जापानी खिलौना लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Mirumi या माई-ए-मी। प्यारा दिखाने वाला यह खिलौना कोई साधारण खिलौना नहीं है यह एक छोटा रोबोट है जो इंसानी भावनाएं समझता है। आईए जानते हैं क्या है यह मिरुमी टॉय!

Update: 2026-01-09 14:10 GMT

Mirumi Toy Kya Hai: जब भी कोई मार्केट में नया खिलौना या कोई खास टॉय लॉन्च होता है तो सोशल मीडिया पर उसकी ही चर्चाएं होने लगते हैं। पिछले साल एक फेमस टॉय Labubu ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया था। इसके नुकीले दांत और लिमिटेड कलर एडिशन की वजह से यह और भी खास बन गई थी। अब इसी तरह का एक और जापानी खिलौना लॉन्च किया गया है जिसका नाम है Mirumi या माई-ए-मी। प्यारा दिखाने वाला यह खिलौना कोई साधारण खिलौना नहीं है यह एक छोटा रोबोट है जो इंसानी भावनाएं समझता है। आईए जानते हैं क्या है यह मिरुमी टॉय!

क्या है यह मिरुमी टॉय( What is Mirumi Toy?)

बड़ी आंख और उल्लू की तरह दिखने वाला यह प्यारा खिलौना एक रोबोटिक डिवाइस है, जिसे जापान की कंपनी Yukai Engineering द्वारा बनाया गया है। इसकी बाहरी संरचना काफी रोएंदार और मुलायम बनाई गई है जिससे यह और भी प्यारा लगता है। इसे लोग अपना लकी चार्म बताते हैं और हमेशा अपने साथ रखते हैं। इसकी एक और खासियत है कि यह अपने दोनों हाथों से किसी भी बैग या पर्स के हैंडल में एक बंदर की तरह चिपक जाता है और आपके हल्के हाथों से छूने या फिर उसकी तरफ देखने से ही वह आपसे आई कांटेक्ट और रिस्पॉन्स करने लगता है।

काफी छोटी है इसकी डिजाइन

मिरुमी का डिजाइन काफी छोटा और इतना प्यार है कि आप इसे एक टेंशन रिलीफ टॉय की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप अकेला महसूस कर रहे हैं तो इससे बातें करें और इसके साथ समय बिताएं। इसके बाहरी त्वचा की खास जापानी फैब्रिक छूने में काफी आरामदायक लगती है और जब यह हल्के–हल्के अपनी सिर हिलता है तो बड़ी-बड़ी आंखों के साथ यह और भी प्यारा लगता है, जैसा कोई 1–2 साल का बच्चा हो। बाजार में यह तीन रंगों में उपलब्ध है– गुलाबी, बेज और स्लेटी। बताया जा रहा है कि इस टॉय को यह डिजाइन देने की प्रेरणा जापानी लोककथाओं के Yokai से ली गई है, जो काफी प्यारे, शरारती और अनोखे जीव माने जाते हैं।

Mirumi जरूर एक रोबोटिक डिवाइस है परंतु इसमें कोई बड़ा AI सिस्टम नहीं लगाया गया है, जो आपके हर सवाल का जवाब दें। लेकिन इसमें ऐसे मोशन सेंसर लगाए गए हैं जिससे यह लोगों की गतिविधि और भावनाओं को महसूस करता है। इसका हल्के से सिर हिलाना, कई बार सिर झुका लेना और लोगों की तरह प्यार भरी नजरों से देखना, ये सामान्य भाव ही इस टॉय को खास बनाते है, जिस वजह से लोग इसे पसंद कर रहे है और यह 2026 में काफी वायरल भी हो रहा है।

Tags:    

Similar News