Interesting facts about Indian railway: भारत का वो रेलवे जंक्शन जहां से देश के हर कोने के लिए मिलती है ट्रेन; जानिए भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक तथ्य!
Interesting facts about Indian railway: भारतीय रेलवे आज दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में गिना जाता है। देशभर में फैले 8 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों में हर स्टेशन की अपनी एक अलग कहानी ह...
Interesting facts about Indian railway: भारतीय रेलवे आज दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में गिना जाता है। देशभर में फैले 8 हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों में हर स्टेशन की अपनी एक अलग कहानी है। आज हम आपको एक ऐसे जंक्शन के बारे में बताने वाले हैं जहां से आपको इसी स्टेशन से ही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और मुंबई से कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेन जरूर मिल जाएगी अर्थात इस एक स्टेशन से ही आप किसी भी जगह और कोई भी दिशा की ट्रेन पकड़ सकते हैं। भारतीय रेलवे के इतिहास में इसका अलग ही पहचान बना हुआ है। जानिए इस जंक्शन की खासियत।
मथुरा जंक्शन: चारों दिशाओं के लिए मिलती है ट्रेन
यह जंक्शन भारत का सबसे अनोखा रेलवे जंक्शन है क्योंकि यहां से 7 अलग-अलग दिशाओं में रेल लाइने निकलती है और रेल कनेक्टिविटी के मामले में तो इस स्टेशन का कोई जवाब ही नहीं है। यह एक ऐसा केंद्र बिंदु है जहां उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम की ट्रेनें आकर मिलती हैं। देश के सभी प्रमुख शहरों और महानगरों के लिए यहां से आपको ट्रेन जरूर मिल जाएगी। मथुरा जंक्शन में कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहां से रोजाना 200 से भी अधिक ट्रेनें गुजरती हैं।
यही कारण है कि इसे भारत का सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त जंक्शन कहा जाता है। मथुरा जंक्शन के इतिहास की बात करें तो यह 120 साल से भी अधिक पुराना है। इस क्षेत्र में पहली बार ट्रेन सन 1875 में चली थी और यहां मुख्य जंक्शन की स्थापना 1904 में हुई।
जानिए भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन– वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा रेलवे स्टेशन ।
- पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित रेल्वे स्टेशन है– लखनऊ सिटी स्टेशन।
- भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित स्टेशन– अटारी स्टेशन (वीजा लगता है)
- सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन– हावड़ा जंक्शन
(23 प्लेटफॉर्म)
- भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म– हुबली जंक्शन (लगभग 1.5 km से अधिक)
- एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क– भारतीय रेलवे (पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे से ठाणे, लॉर्ड डलहौजी द्वारा)
- रेलवे का आधिकारिक शुभंकर (मैस्कॉट)– हाथी (जिसका नाम भोलू है)
- दुनिया का सबसे पुराना भाप इंजन, जो अभी भी चालू है– द फेरी क्वीन (The Fairy Queen, 1885)
- सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन– पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (घूम स्टेशन)
- दुनिया का दूसरा सबसे लंबा स्टेशन है– चेन्नई सेंट्रल
- भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन– इब स्टेशन (उड़ीसा)
- भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग– पीर पंजाल(J&K)
- भारत के पहले रेल मंत्री– जॉन मथाई
भारतीय रेलवे के पास UNESCO द्वारा मान्यता प्राप्त चार विश्व धरोहर स्थल हैं
- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे,
- नीलगिरी माउंटेन रेलवे,
- कालका-शिमला रेलवे,
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस