Jacket Home Wash Tips : सर्दियों में जैकेट धोने पर खर्च हो रहे भारी पैसे... तो फिर यहाँ है आपके काम की खबर
Ghar Par Kaise Dhoye Jacket : इस ठण्ड में हम आपको कुछ ऐसे होम ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. जहाँ आप घर बैठे ही अपने महंगे जैकेट बार-बार धो सकते है. और हर बार अलग-अलग पैटर्न की जैकेट पहन सकते हैं.
Jacket Home Wash Tips : सर्दियों में ठण्ड से बचने के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए हर कोई एक से बढ़कर एक जैकेट पहनता है. पर जान पर तब आती है जब जैकेट धोने का वक्त आता है. पहनते वक्त तो हम एक से बढ़कर एक जैकेट पहन लेते हैं, फिर आती है ड्राई क्लीन की बारी. जिसे मेंटेन करना कठिन है.
महंगे ड्राई वाश के चलते हम या तो एक ही जैकेट को कई दिनों तक पहनते हैं या फिर एक ही जैकेट को पूरे सीजन यूज़ करते हैं. पर इस ठण्ड में हम आपको कुछ ऐसे होम ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. जहाँ आप घर बैठे ही अपने महंगे जैकेट बार-बार धो सकते है. और हर बार अलग-अलग पैटर्न की जैकेट पहन सकते हैं.
इन सबके बीच कई बार जिस चीज को हम सबसे ज़्यादा संभालकर पहनते हैं, उसे धोते वक्त सबसे ज़्यादा लापरवाही कर बैठते हैं। एक गलत वॉश, गलत डिटर्जेंट या गलत तरीके से सुखाने का तरीका जैकेट के रंग, शेप और गर्माहट को खराब कर सकता है। अगर आप घर पर ही बिना पैसा व्यय किए जैकेट को धोना चाहते हैं और उसे नए जैसा ही रखना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीके हैं। अगर चाहते हैं कि आपकी जैकेट हर सर्दी नई जैसी लगे, तो ये विंटर वॉशिंग टिप्स जरूर जान लें।
धोने से पहले जैकेट का लेबल पढ़ें
हर जैकेट एक जैसी नहीं होती जैसे डाउन जैकेट, पफर, ऊनी या सिंथेटिक जैकेट। इन जैकेट्स की देखभाल के लिए लेबल जरूर पढ़ें। लेबल पर लिखा, Wash, Dry, Temperature का निर्देश आपकी जैकेट की उम्र तय करता है। अगर हैंड वाॅश लिखा है और आपने मशीन में डाल दी तो नुकसान तय है।
बार-बार धोना सबसे बड़ी गलती
जैकेट को हर हफ्ते धोना उसकी फिलिंग को कमजोर कर देता है। हल्की गंदगी हो तो गीले कपड़े से स्पॉट क्लीनिंग ही काफी है। पूरी धुलाई तभी करें जब सच में जरूरत हो।
लिक्विड माइल्ड डिटर्जेंट या बेबी वॉश का इस्तेमाल करें
तेज डिटर्जेंट या ब्लीच जैकेट के फाइबर को जला देता है। बेहतर है कि आप लिक्विड माइल्ड डिटर्जेंट या बेबी वॉश का इस्तेमाल करें। पाउडर डिटर्जेंट अक्सर अंदर जाकर जम जाता है, जिससे जैकेट सख्त हो जाती है।
मशीन में धो रहे हैं तो ये सेटिंग रखें
अगर लेबल मशीन वॉश की इजाजत देता है तो ठंडा पानी चुनें। जेंटल या डेलिकेट मोड रखें। जैकेट को उल्टा करके धोएं। जिप और बटन बंद करना न भूलें। तेज स्पिन जैकेट की शेप बिगाड़ सकता है इसलिए कम स्पिन बेहतर रहता है।
सुखाने का सही तरीका
जैकेट को कभी भी निचोड़कर या धूप में सीधे न सुखाएं। छांव में, हवा वाली जगह पर फैलाकर सुखाएं। डाउन जैकेट हो तो बीच-बीच में हल्के हाथ से थपथपाएं ताकि फिलिंग फिर से फूली रहे।
ड्राई क्लीनिंग कब जरूरी है ?
लेदर जैकेट, भारी ऊनी या ब्रांडेड डाउन जैकेट के लिए ड्राई क्लीनिंग ही सुरक्षित विकल्प है। घर पर धोने का रिस्क लेने से बेहतर है थोड़ा खर्च कर लेना।