Gardening me fitkari uses: घर में गार्डनिंग करने का है शौक, तो इस तरह से करिए फटकरी का उपयोग। जानिए पौधों में फिटकरी का पानी डालने के फायदे!
Gardening me fitkari uses: वर्तमान समय में गार्डनिंग का शौक काफी फेमस हो रहा है। लोग अपनी छत, बालकनी और दीवारों पर भी गार्डनिंग कर रहे हैं। गार्डनिंग में आप फिटकरी का उपयोग कर सकते हैं...
Gardening me fitkari uses: वर्तमान समय में गार्डनिंग का शौक काफी फेमस हो रहा है। लोग अपनी छत, बालकनी और दीवारों पर भी गार्डनिंग कर रहे हैं। यह शौक काफी अच्छा भी है, क्योंकि इससे लोग प्रकृति से जुड़ पा रहे हैं। गार्डनिंग को लेकर लोगों में कई समस्याएं भी हैं की– किस प्रकार के पौधे लगाने चाहिए, कौन सा खाद डाले की पौधा जल्दी बड़ा हो, किस मौसम में गार्डनिंग करना सबसे अच्छा होता है। ये सारी बातें हैं जो लोग काफी सर्च करते हैं। लेकिन आज हम आपको गार्डनिंग टिप्स के रूप में फिटकरी का उपयोग बताएंगे कि कैसे फिटकरी का उपयोग करके आप अपने पौधों को सुरक्षित और हेल्दी बनाए रख सकते हैं।
फिटकरी क्या होता है?
फिटकरी एक ऐसा पदार्थ है जिसमें पोटेशियम, एल्यूमिनियम और सल्फर तीनों पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसे पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट के रूप में भी जाना जाता है। फिटकरी अपने पोषक तत्वों के मदद से पौधों को सुरक्षित और कीड़े मकोड़े से बचाए रखता है। जब भी आपको लगे कि आपके पौधे कीट, फफूंद और किसी बीमारी के शिकार हो गए हैं तो फिटकरी का उपयोग आपको जरूर करना चाहिए। आईए जानते हैं इसके फायदे–
1. पौधे की ग्रोथ में सहायक
गार्डनिंग करते वक्त यह समस्या होती है कि जब भी आप कोई खाद डालते हैं तो उसे खाद को पौधा अच्छे से अवशोषित नहीं कर पाता। यहीं पर फिटकरी काम आता है, यह अपने तीनों पोषक तत्वों की मदद से मिट्टी की गुणवत्ता और पोषक क्षमता को बढ़ाता है। जिससे आपका पौधा दिए गए खाद को जल्दी अवशोषित कर पाता है। बरसात के दिनों में फूल वाले पौधों में फूलों का आकार छोटा, कलियो का गिर जाना जैसी समस्या होती है लेकिन फिटकरी के उपयोग से ये समस्याएं नहीं होती।
2. कीड़ों और फंगस से करता है बचाव
गार्डनिंग कि यह आम समस्या है कि पौधे अक्सर कीट पतंग और फंगस का शिकार हो जाते है और पौधे की जड़ों को दीमक, चींटी जैसे जीव नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार मिट्टी में पानी जमा हो जाता है और इसी नमी के वजह से जड़ में फंगस लग जाती है। इस वजह से भी जड़े ठीक से अपना काम नहीं कर पाती। फिटकरी का उपयोग इन सब का रामबाण इलाज है।
3. मिट्टी के पीएच को संतुलित करता है
घर में गार्डनिंग करते वक्त हम अपने पसंद के पौधे घर ले आते हैं और उन्हें किसी भी मिट्टी में उगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमें पेड़ और मिट्टी दोनों की प्रकृति के बारे में पता नहीं होता। कई पेड़ होते हैं जो अम्लीय (Acidic) मिट्टी पसंद करते हैं और कई पेड़ क्षारीय(Basic) मिट्टी। ऐसी स्थिति में फिटकरी का पानी डालने पर यह मिट्टी के पीएच को संतुलित करता है और उस मिट्टी को पौधे के अनुकूल बनता है।
गार्डनिंग में कैसे करें फिटकरी का उपयोग
एक मटर के साइज की फिटकरी को पाउडर की तरह पीसकर 1 लीटर पानी में घोल लें। फिर इसे पेड़ की जड़ों में डालें।
फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े करके मिट्टी में दबा देना भी एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि जब आप ऊपर से पानी डालेंगे तो फिटकरी अपने आप घुलकर जड़ों तक पहुंच जाएगी।
•चींटी, दीमक और अन्य कीड़े मकोड़े से पौधों को बचाने के लिए फिटकरी के टुकड़ों को पौधों के आसपास या गमले के नीचे रखकर भी उपयोग किया जा सकता है।