Dusky Beauty Makeup Tips: अगर आपकी त्वचा सांवली है तो इस तरह करें मेकअप, खूबसूरती में लगेगा चार चांद, बढ़ेगा निखार

Dusky Beauty Makeup Tips:सांवली रंग की स्किन को लेकर लोग खासकर महिलाएं परेशान रहती है। लेकिन इस रंग की स्किन पर मेकअप अच्छे से किया जाये तो खूब अच्छा लगता है, जानिए कैसे..

Update: 2023-10-05 16:20 GMT

Dusky Beauty Makeup Tips: मेकअप से आप किसी भी त्वचा और स्कीन में चार-चांद लगा सकते है और उसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। खासकर सांवली त्वचा के लिए तो मेकअप एकदम परफेक्ट होता है। मेकअप से सांवली त्वचा खूबसूरत नजर आने लगती है। आप देख सकते है बॉलीवुड कई कई एक्ट्रेस सांवली है लेकिन मेकअप से वो इंडस्ट्री पर राज कर रही है। अक्सर अपने आसपास या कई सारी ऐसी लड़कियां होती है जो अपने सांवले रंग की वजह से मेकअप को लेकर परेशान रहती हैं। उन्हें लगता है कि वे सांवली है तो उन पर मेकअप सूट नहीं करेगा जो कि बिल्कुल गलत है।

सांवली त्वचा पर अगर सही तरीके से मेकअप किया जाए तो सांवली लड़कियों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। पर कई बार ऐसा भी होता है कि सही तरीके से मेकअप न किया जाए या स्किन टोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल न किया जाए, तो लुक खराब भी हो सकता है। हर रंग की अपनी एक अलग ही पहचान होती है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

स्टेप बाई स्टेप मेकअप

चेहरे पर मेकअप करने से पहले चेहरा साफ करना जरूरी होता है। इससे स्किन में छुपी धूल गंदगी और ऑयल बाहर निकल जाते हैं। जिससे कि चेहरे पर नेचुरल चमक आती है और मेकअप लुक उभरकर बाहर आता है। चेहरे को क्लीन करने के लिए कोई भी अपना पसंदीदा फेस वॉश या क्लींजर इस्तेमाल कर सकती हैं।

 सांवली  स्किन पर मेकअप मॉइस्चराइज

कभी भी त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें, क्योंकि सांवली रंगत पर शुष्क पैचेज उठकर दिखते हैं। फाउंडेशन में मॉइस्चराइजर की कुछ बूंदें मिलाकर भी आप बेदाग बेस पा सकती हैं।सांवली रंग वाली महिलाओं के लिए सबसे पहला नियम यही है कि वे कभी भी हल्के शेड का फ़ाउंडेशन न चुनें। खुद को गोरा दिखाने के चक्कर में ज्यादातर महिलाएं अपनी रंगत से एक शेड हल्का फाउंडेशन चुनती हैं, लेकिन ध्यान रहें कि ये ग्रे शेड वाला लुक आपको अच्छा नहीं दिखाएगा। इसलिए फेस वॉश के बाद आपका अगला स्टेप माॅइस्चराइजर का होना चाहिए। चेहरे पर जो ड्राईनेस रहती है ये उसे दूर करेगा और नमी बनाए रखेगा। अगर स्किन ऑयली है तो जेल माॅइस्चराइजर और ड्राई है तो क्रीमी माॅइस्चराइजर अप्लाई करें। इसके अलावा कोई भी पसंदीदा फेस सीरम है तो वे भी लगा सकती है पर उसे माॅइस्चराइजर से पहले अप्लाई करें।

 सांवली स्किन पर फाउंडेशन

गर्दन पर फाउंडेशन लगाना न भूलें। केवल चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से गर्दन का रंग और चेहरे का रंग अलग दिखता है, जो कि बहुत भद्दा लगता है। न केवल गर्दन पर फ़ाउंडेशन लगाना चाहिए, बल्कि इसे स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड भी करें। चेहरे पर फाउंडेशन मेकअप बेस की तरह काम करता है। इसे लगाने से चेहरे का रंग एक समान हो जाता है। सांवली त्वचा वाली लड़कियों को ज्यादा लाइट फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए। इससे आप गोरी नहीं बल्कि आपका सांवलापन और ज्यादा दिखने लगता है। इसलिए हमेशा नेचुरल स्किन टोन से मैच करने वाला फाउंडेशन ही खरीदें। इससे सांवली रंग में भी खूबसूरत दिखेगीं।

 सांवली स्किन पर कंसीलर

चेहरे के दाग-धब्बों या आंखों के काले घेरे को छुपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें। ये आपके पूरे फेस को इवेंन भी करता है। इसका इस्तेमाल नाक, ठोढ़ी के ऊपर और गालों के बीच में किया जाता है। कंसीलर अपने स्किन कलर को ध्यान में रखकर ही इस्तेमाल करें। डार्क स्किन टोन पर ऑरेंज या वेज कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सांवली स्किन पर न्यूड शेड

ब्राउन, रेड, बेरी, प्लम, मोव और बरगंडी के शेड्स सांवली रंगत पर ख़ूब अच्छे लगते हैं। पेस्टल शेड्स का चुनाव न करें। इसके अलावा मरून और ब्रिक शेड्स और सांवला दिखा सकते हैं। जब न्यूड शेड्स चुन रही हों तो अपनी रंगत से हल्के शेड का चुनाव न करें। न्यूड शेड चेहरे को तरोताज़ा दिखाने चाहिए, 

सांवली स्किन पर आईलाइनर और काजल

सांवली त्वचा वाली महिलाओं को ब्लैक रंग का आईलाइनर और काजल की जगह ब्राउन रंग वाले आई लाइनर और काजल का इस्तेमाल करनी चाहिए। क्योंकि ब्लैक आईलाइनर स्किन को और ज्यादा सांवला बना सकता है। इसी तरह मस्करा का भी कलर ब्राउन ही चूज करें।

सांवली स्किन पर लिपस्टिक

लिपस्टिक मेकअप का फाइनल टच होता है। डार्क स्किन टोन के लिए लिपस्टिक का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है। सांवली त्वचा वाली लड़कियों को हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि लिपस्टिक होठों के लुक को उधार दें, ना कि लुक को और दबा दें। ज्यादा ब्राइट कलर के लिपस्टिक न लगाएं। इससे आपका लुक फनी लग सकता है। चॉकलेट कलर, बेरी कलर, कॉफी कलर, सॉफ्ट पिंक कलर का लिपस्टिक इस्तेमाल करें। हल्के कलर का शेड वाला लिपस्टिक लगाने से नेचुरल लुक मिलता है। शाम के लिए मैरून या मोव जैसे कलर लगाएं। डार्क स्किन को दिन में लाइट और शाम में डार्क कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए।

ध्यान रखें ये बातें

डार्क स्किन टोन वाले को मेकअप के ऊपर ज्यादा ट्रांसपेरेंट पाउडर नहीं लगाने चाहिए। इससे आपका फेस भूरा दिखने लगेगा। फाउंडेशन अप्लाई करने के लिए अंगुलियों का इस्तेमाल न करें। ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लें। आईशैडो और काजल लगाते समय ज्यादा सावधानी बरतें। क्योंकि ये अगर अच्छे से सेट नहीं हुए तो आंखों के आसपास फैल सकते हैं। जिससे कि चेहरा खराब हो सकता है। मेकअप करते समय अपने पास हमेशा काॅटन या तौलिया को जरुर रखें और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहें।

त्वचा के साथ अगर आपके होंठ भी डार्क है तो लिपस्टिक से पहले होठों पर कंसीलर लगाएं। कंसीलर सेट होने के बाद ही लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे लिपस्टिक का रंग होठों पर उभर कर आएगा।ध्यान रहे आजकल मार्केट में डार्क स्किन टोन के लिए भी कंम्पैक्ट या लूज पाउडर मिलते हैं। तो आप उन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं।

Tags:    

Similar News