Dressing Style For Short Height Women : तो ड्रेस चुनने में न करें ये गलतियां, टाॅलर दिखने में मदद करेंगे यहां बताए चेंजेस

Dressing Style For Short Height Women : हाइट कम है तो ड्रेस चुनने में न करें ये गलतियां, टाॅलर दिखने में मदद करेंगे यहां बताए चेंजेस

Update: 2026-01-30 09:03 GMT

Dressing Style For Short Height Women: अगर आपकी हाइट कम है तो आपको अपनी ड्रेस का सिलेक्शन करते टाइम थोड़ा ज्यादा दिमाग लगाना चाहिए। क्योंकि आपकी छोटी सी मिस्टेक से आपकी हाइट और कम दिख सकती है। वहीं स्टाइल में छोटे-छोटे चेंजेस से आप टाॅलर नज़र आएंगी। तो फटाफट नोट कर लीजिए कि आपको किन ड्रेसेज़ को अपने वॉर्डरोब से बाहर कर देना है या फिर रूटीन में निकाल लेना है और बाहर जाते टाइम कैसे कपड़े पहनने हैं जो आपकी हाइट को बढ़ाकर दिखाएं।

हाई कंट्रास्ट ड्रैस,बिल्कुल नहीं

आपको हाई कंट्रास्ट ड्रेस को बिल्कुल अवॉइड करना है जैसे डीप यलो शर्ट के साथ ब्लू जींस। ऐसे पेयर आपकी हाइट को और कम करके दिखाते हैं। इसकी जगह मोनोक्रोम ड्रेस चूज़ करें यानी जिसमें टॉप और बॉटम का कलर सेम हो। आप लेयरिंग को भी ट्राई करें।

स्किनी जींस को बॉक्सी शर्ट के साथ ना पहनें

आज अगर आपने स्किनी जींस वियर की है तो उसके साथ बॉक्सी शर्ट ना पहनें। यह भी आपकी हाइट को और कम करके दिखाएगी। इसके बजाय आप वाइड लेग जींस पहनें, शर्ट टक इन करें। हाइट ज्यादा दिखेगी।

ओवरसाइज्ड कुर्ता पलाजो के साथ ना पहनें

अगर आप कुर्ती सलवार पहनना पसंद करती हैं तो ओवरसाइज कुर्ता खासकर पलाजो के साथ बिल्कुल ना पहनें। यह आपको और कम हाइट वाला और फैला हुआ दिखाएगा। इसकी जगह स्ट्रेट कट कुर्ती और स्ट्रेट पैंट पहनें।

लो वेस्ट के बजाय हाई वेस्ट जींस

आपकी हाइट कम है तो लो वेस्ट के बजाय हाई वेस्ट जींस पहनें।हाई वेस्ट जींस आपकी वेस्ट लाइन को लिफ्ट करेगी और आपकी हाइट को ज्यादा दिखाएगी।

बल्की मैक्सी ड्रैस सुटेबल नहीं

खूब फैली हुई, बल्की मैक्सी ड्रेस आपके लिए नहीं है। यह आपकी हाइट को और कम करके दिखाएगी। इसकी जगह एसिमिट्रिकल ड्रेस को प्रिफर करें।

बाॅटम की लैंथ पर भी दें ध्यान

आपके बाॅटम की लेंथ एंकल से ऊपर होनी चाहिए। ऐसा नहीं कि आपका बाॅटम आपकी हील तक जा रहा हो। क्योंकि ऐसा होने पर आपकी हाइट और कम दिखाई देगी।

Tags:    

Similar News