Chhattisgarh Ke 4 Best Water Park: ये है छत्तीसगढ़ के 4 शानदार वाटर पार्क्स, यहां मिलेंगे बेहतरीन वॉटर स्लाइड्स और गेम्स के मजे! फुल पैसा वसूल
Chhattisgarh Ke 4 Best Water Park: जब भी गर्मीयों का मौसम आता है तो जानवर हो या मनुष्य सभी ठंडक की तलाश में रहते है। गर्मी ही एक ऐसा मौसम है जहाँ अधिकतर लोग पानी के मजे लेने के लिए वाटरपार्क जैसी जगहों में जाना पसंद करते है। यहाँ अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजे करना एक यादगार पल बन जाता है। अगर आप छत्तसीगढ़ में है और यहाँ के फेमस वाटरपार्क के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ के कुछ फेमस वाटरपार्क के बारे में बताने वाले है जहाँ जाकर आप पानी का भरपूर आनंद ले सकते है।
Chhattisgarh Ke 4 Best Water Park: जब भी गर्मीयों का मौसम आता है तो जानवर हो या मनुष्य सभी ठंडक की तलाश में रहते है। गर्मी ही एक ऐसा मौसम है जहाँ अधिकतर लोग पानी के मजे लेने के लिए वाटरपार्क जैसी जगहों में जाना पसंद करते है। यहाँ अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजे करना एक यादगार पल बन जाता है। अगर आप छत्तसीगढ़ में है और यहाँ के फेमस वाटरपार्क के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको छत्तीसगढ़ के कुछ फेमस वाटरपार्क के बारे में बताने वाले है जहाँ जाकर आप पानी का भरपूर आनंद ले सकते है।
1. एमएम फनसिटी, रायपुर (MM Fun City)
यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और बेहतरीन वाटरपार्क है। यह रायपुर शहर से लगभग 20 कि.मी. की दूरी पर बकतरा गाँव में स्थित है। 2010 से संचालित यह वाटरपार्क इतना फेमस है कि यहाँ छत्तीसगढ़ के बाहर से भी लोग आते है। यहाँ के वाटर एक्टीवीटी की बात करें तो डबल वेव पूल सबसे खास है साथ ही यहाँ क्रूसेडर स्लाइड, एक्वालूप स्लाइड, फैमलि स्लाइड, मैट स्लाइड जैसी और भी कई प्रकार की मजेदार वाटर स्लाइड्स मौजूद है। डीजे और डांस के शौकिनों के लिए यहाँ रेन डांस एरिया भी बना हुआ है जहाँ आप लाईव डीजे के साथ डांस और पानी का मजा एक साथ ले सकते है। पार्क के खुलने का समय सुबह 10:30 से शाम 06:30 बजे तक रहता है। सोमवार से शुक्रवार तक यहाँ एंट्री फीस 700 रू. प्रति व्यक्ति और शनिवार व रविवार को 750 रु. प्रति व्यक्ति हो जाता है।
2. एक्वा-विलेज वाटर पार्क, राजनांदगाँव (Aqua-Village Water Park)
छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे फेमस वाटर पार्क राजनांदगांव जिले में स्थित एस्वा-विलेज वाटर पार्क एण्ड एडवेंचर है। यहाँ भी पानी के मजे लेने के लिए कई ऐसी चीजे है जिनका आप अनुभव कर सकते है जैसे- बॉडी स्लाइड, फैमलि पूल, स्पलैसबॉल, रेन डांस और बच्चों के लिए किड्स पॉड भी मौजूद है। यहाँ वाटर ऐक्टीविटीस के आलावा भी कई ऐसी रोमांचक चीजें है जो आपका फुल पैसा वसूल कर देंगी। इनमें है- वॉल क्लाइबिंग, क्रेजी जंप, रोपक्रोस और भी बहुत सारी चीजें। यहां सोमवार से शुक्रवार के बीच बड़ो का एंट्री फीस 600रू. और बच्चों का 400 रू. है। शनिवार और रविवार को यह फीस बढ़ कर 700 रू. हो जाती है।
3. बबल आइलैंड, बिलासपुर (Bubble Island)
बिलासपुर जिले के सबसे बेस्ट वाटर पार्क में बबल आइलैंड का नाम सबसे पहले आता है। यह तिफरा क्षेत्र में स्थित है और बिलासपुर स्टेशन से 7 कि.मी. की दूरी पर है। बबल आइलैंड का सबसे खास ब्लैक थंडर स्लाइड है जिसका अनुभव करने यहाँ हर दिन भीड़ लगी रहती है। वाटर स्लाइड के अलावा भी यहाँ एक अम्यूजमेंट पार्क बना हुआ है जहाँ आप एक वाटर ड्रैगन स्लाइड, बम्पर्स कार और बंजीजंपिंग का आनंद ले सकते है। सोमवार से शुक्रवार तक यहाँ वयस्कों की एंट्री फीस 710रू. और बच्चों का 580 रू. है। छुट्टीयों के दिनों में यह बढ़कर 750 रू. और 650रु. हो जाता है।
4. जगदम्बा फन वर्ल्ड, सक्ती (Jagdamba Fun World, Sakti)
छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय वाटर पार्क में चंद्रपुर का जगदम्बा फन वर्ल्ड भी शामिल है। यहाँ एंट्री का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहता है। एंट्री फीस की बात करें तो बड़ों का 490रु. और बच्चों 400 रू. है। जगदम्बा वाटर पार्क में एंट्री करते ही आपको एक सुंदर सा गार्डन व स्वीमिंग पूल दिखाई देगा जो कि आपके रोमांच को काफी ज्यादा बढ़ने वाला है। अन्य वाटर पार्क की तरह यहाँ भी वेव पूल, कई बेहतरीन स्लाईडस और डांस के लिए रेन वाटर एरिया बने हुए है। यहाँ से कुछ दूरी पर ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध चंद्रहासिनी मंदिर स्थित है। जहाँ आप नहाने के बाद दर्शन के लिए जा सकते है