CG Amazing Facts: छत्तीसगढ़ की इस जगह का पानी कड़कड़ाती ठंड में भी रहता है गर्म, जानिए तातापानी का रहस्य

CG Amazing Facts: खूबसूरत छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बहुत सी जगहें तो है ही लेकिन क्या आपको पता है यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां की घटनाएं आज तक रहस्यमयी बनी हुई है, जैसे सोना उगलने वाली नदी, उल्टा बहता हुआ पानी जैसी कई जगहें हैं. इन्हीं में से एक है बलरामपुर जिले का तातापानी जहां का पानी पूरे साल गर्म रहता है.

Update: 2025-10-02 08:18 GMT

CG Amazing Facts: छत्तीसगढ़ वैसे तो छत्तीसगढ़ का नाम लेने से लोगों के मन में सबसे पहला ख्याल नक्सल का आता है लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, छत्तीसगढ़ में कई खूबसूरत जगहें है जहां जाने से मन को बेहद शांति मिलती है, इस खूबसूरत प्रदेश में घूमने के लिए बहुत सी जगहें तो है ही लेकिन क्या आपको पता है यहां कई ऐसी जगहें हैं(CG Amazing Facts) जहां की घटनाएं आज तक रहस्यमयी(CG Amazing Facts) बनी हुई है, जैसे सोना उगलने वाली नदी, उल्टा बहता हुआ पानी जैसी कई जगहें हैं. इन्हीं में से एक है बलरामपुर जिले का तातापानी जहां का पानी पूरे साल गर्म रहता है.

क्या है तातापानी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी नामक एक जगह है(CG Amazing Facts) जहां साल के 12 महिने गर्म पानी निकलता है, यहां के पानी में न तो कोई हिटर लगा न ही कोई उपकरण जिससे पानी गर्म रहे लेकिन फिर भी यहां का पानी कडकड़ाती ठंड हो या तेज बरसात सभी मौसम में गर्म ही रहता है, तातापानी नाम में ही इस जगह की खासियत छुपी हुई है, यहां की लोकल भाषा में तात का मतलब गर्म होता है यानी नाम का मतलब ही गर्मपानी है.

क्या है तातापानी की कहानी

यहां के लोगों में तातापानी की एक कहानी काफी प्रचलित है जिसमें तातापानी के गर्म पानी के पीछे का धार्मिक महत्व बताया गया है. यहां के लोगों की मान्यता है कि एक बार भगवान श्री राम हंसी ठिठोली करते हुए खेल-खेल में माता सीता की तरफ पत्थर फेंका था, जिस समय भगवान श्री राम ने पत्थर ने माता सीता की तरफ पत्थर फेंका उस समय माता सीता के हाथ पर गर्म तेज की कटोरी थी, पत्थर कटोरी पर जा लगने से उसमें रखा तेज जमीन पर गिर गया, कहा जाता है कि जहां-जहां उस गर्म तेज के छिंटे पड़े वहां-वहां सै गर्म पानी की धारा निकलने लगी.

विज्ञान का तथ्य

यहां 12 महिने गर्म पानी का एक रहस्य बना हुआ था, वैज्ञानिकों का मानना है कि इस जगह में सल्फर की मात्रा अधिक है जिससे यहां का पानी काफी गर्म रहता है. माना जाता है कि यहां के पानी से किसी भी प्रकार का चर्म रोग चाहे वो  कितने  भी लंबे समय से चल रहा हो वो इस गर्म पानी के नहाने से ठीक हो जाता है.

धार्मिक आस्था का प्रतीक शिव मंदिर

तातापानी में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर भी लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां भगवान शिव की लगभग 400 साल पुरानी मूर्ति विराजमान है. मंदिर का वातावरण शांत और भक्तिपूर्ण होता है, जो आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है.

प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों की भरमार

तातापानी के चारों ओर फैला घना जंगल इसे और आकर्षक बनाता है. यहां कई प्रकार के वन्य जीव पाए जाते हैं, जो पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफरों को आकर्षित करते हैं.

मकर संक्रांति पर लगता है भव्य मेला

हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर यहां विशाल मेला आयोजित होता है. इस मेले में झूले, मीना बाजार, लोकनृत्य और पारंपरिक व्यंजन विशेष आकर्षण होते हैं.

कैसे पहुंचे तातापानी

तातापानी सड़क, रेल और वायु मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है. यह बलरामपुर से 12 किमी दूर है. निकटतम रेलवे स्टेशन बलरामपुर और हवाई अड्डा रायपुर है, जहाँ से टैक्सी और बस की सुविधा उपलब्ध है.

Tags:    

Similar News