Bharat ke best tan removal face mask: भारत में मिलने वाले 4 बेस्ट टैन रिमूवल फेस मास्क, कुछ ही मिनटों में चमक जाएगी त्वचा, धूप से झुलसी स्किन के लिए सबसे बेहतरीन उपाय!
Bharat ke best tan removal face mask: भारत देश में साल के अधिकतर समय धूप की गर्मी पड़ती ही रहती है। ऐसे में जब आप किसी भी काम को लेकर घर से बाहर निकलते है तो थोड़ी देर में ही आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है और त्वचा टैनिंग की शिकार हो जाती है। आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट इंस्टेंट टैन रिमूवल फेस मास्क के बारे में बताने वाले है जो भारत में आसानी से उपलब्ध है।
Bharat ke best tan removal face mask: भारत देश में साल के अधिकतर समय धूप की गर्मी पड़ती ही रहती है। ऐसे में जब आप किसी भी काम को लेकर घर से बाहर निकलते है तो थोड़ी देर में ही आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है और त्वचा टैनिंग की शिकार हो जाती है। वर्तमान समय में लोग काफी व्यस्त रहने लगे है उनके पास पार्लर जाने का समय रहता ही नहीं है, इन स्थितियों में इंस्टेंट डी-टैन फेस मास्क काम आता है। आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट इंस्टेंट टैन रिमूवल फेस मास्क के बारे में बताने वाले है जो भारत में आसानी से उपलब्ध है।
टैनिंग क्या होती है? (what is tanning)
जब हम धूप में निकलते हैं तो सूर्य की UV किरणें हमारी त्वचा पर सीधा प्रभाव डालती हैं। ऐसे में हमारी त्वचा में मेलेनिन नाम का एक तत्व होता है जो हमें सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है। जब धूप अधिक लगती है तो हमारा शरीर अधिक मेलेनिन हार्मोन बनाना प्रारंभ कर देता है और इसी कारण त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है।
भारत देश की भौगोलिक स्थिति कुछ ऐसी है कि यहां वर्ष के अधिकतर महीनों में तेज धूप ही रहती है। यहां रहने वाले लोगों को टैनिंग की समस्या बहुत अधिक है। अगर टैन को जल्दी न हटाया जाए तो यह परमानेंट जमा हो सकता है और फिर इसे हटाना बहुत मुश्किल है। इसीलिए समय पर सही डी-टैन मास्क का उपयोग कर इससे छुटकारा पाया जा सकता है।
1. O3+ डी-टैन पैक
यह एक ऐसा ब्रांड है जो हर पार्लर की पहली पसंद होती है। इस पैक की सबसे विशेष बात यह है कि यह कठिन से कठिन टैन को भी आसानी से हटाता है। इसमें पुदीना और मटर के अर्क का मिश्रण होता है जो त्वचा को ठंडा रखता है और टैन हटाने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखता है। इस पैक को लगाने की तरीका काफी सरल है। आपको केवल एक पतली परत अपने चेहरे पर लगानी है और तीन से चार मिनट के बाद गीले तौलिये से हटा लेना है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होती है जो एक एक्सफोलिएटिंग एजेंट की तरह काम करती है और डेड स्किन सेल्स को हटाती है।
2. Foxtale स्किन डी-टैन फेस मास्क
अभी हाल ही में फॉक्सटेल का बैंगनी क्ले मास्क लोगों में काफी प्रचलित हुआ है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो एक हल्का एक्सफोलिएटर है और मृत कोशिकाओं को धीरे-धीरे हटाता है। इसमें मौजूद ब्राजीलियन बैंगनी क्ले त्वचा को फ्रेश रखती है और केओलिन क्ले चेहरे की तेल को हटाता है। इस मास्क की सबसे अच्छी बात यह है कि यह त्वचा को सुखाता नहीं है, बल्कि फॉक्सटेल में एक्वाक्सिल नामक तत्व है जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है। यह मास्क सिर्फ 10 से 12 मिनट में ही अपना काम कर देता है।
3. Beauty of Joseon ग्राउंड राइस और हनी ग्लो मास्क
यह एक कोरियाई स्किनकेयर प्रोडक्ट है जो अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं। ब्यूटी ऑफ जोसन का ग्राउंड राइस एंड हनी ग्लो फेस मास्क एक बेस्ट ऑप्शन है टैनिंग दूर करने के लिए। यदि आपको क्ले से बने मास्क ड्राई करते हैं, तो यह मास्क आपके लिए ही है। इस मास्क में चावल की भूसी का पाउडर भी डाला गया है, जो आपकी त्वचा को गोरा करने के लिए है। इसमें डले शहद और ग्लिसरीन की वजह से यह मास्क आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है।
4. Raaga Professional डी-टैन रिमूवल क्रीम
सस्ता, बजट फ्रेंडली और बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम में रागा प्रोफेशनल का नाम जरूर आता है। यह भी त्वचा की सारी टैनिंग और फीकापन पूरी तरह से हटा देता है। इसमें दूध, और शहद का मिश्रण होता है जो आपके चेहरे के लिए बेस्ट है। इसमें आर्बुटिन नाम का एक तत्व होता है, जो चेहरों के काले धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने का काम करता है साथ ही इसमें डाला गया कोजिक एसिड भी डेड स्किन सेल्स को निकालने में मददगार है।