Best Geyser kaise kharide: गीजर खरीदते समय इन 3 जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना पूरी सर्दी हो सकती है मुश्किल

Best Geyser kaise kharide: ठंड में में लोगों को गर्म पानी की आवश्यकता होती है जिसके लिए वे अपने घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे गीजर आदि लगवाते हैं। लेकिन मेन समस्या तब आती है जब हम बिना सोचे समझे कोई भी गीजर खरीद लेते हैं और फिर पूरी सर्दी उस गीजर को बनवाने में निकल जाती है। इस लेख के माध्यम से समझिए की एक अच्छे गीजर का चुनाव कैसे करें?

Update: 2025-11-21 10:03 GMT

Best Geyser kaise kharide: सर्दियों के मौसम आते ही लोगों की सबसे बड़ी समस्या होती है नहाना। इसके साथ ही ठंड के मौसम में बर्तन और कपड़े धोने यानी पानी से संबंधित जो भी काम हो उन सभी में थोड़ी दिक्कतें होती है, क्योंकि ठंड के समय में पानी का तापमान नीचे गिर जाता है। ऐसे में लोगों को गर्म पानी की आवश्यकता होती है जिसके लिए वे अपने घरों में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे गीजर आदि लगवाते हैं। लेकिन मेन समस्या तब आती है जब हम बिना सोचे समझे कोई भी गीजर खरीद लेते हैं और फिर पूरी सर्दी उस गीजर को बनवाने में निकल जाती है। इस लेख के माध्यम से समझिए की एक अच्छे गीजर का चुनाव कैसे करें?

1. गीजर की क्षमता (Capacity) पर ध्यान दें

गीजर खरीदते समय सबसे महत्वपूर्ण चीज है उसकी क्षमता।

बहुत से लोग यह गलती कर देते हैं कि वे सिर्फ कीमत देखकर छोटी क्षमता का गीजर खरीद लेते हैं और फिर पूरी सर्दी परेशान होते रहते हैं। गीजर की क्षमता का पता करने के लिए आपको अपने घर के सदस्यों द्वारा पानी के उपयोग को देखना होगा।

अगर आपके घर में केवल 2 से 3 व्यक्ति रहते हैं तो आपके लिए 15 से 25 लीटर तक का गीजर पर्याप्त है। अगर इससे ज्यादा व्यक्ति हैं तो 45 लीटर तक का गीजर खरीदा जा सकता है। कई लोग ऐसा भी करते हैं कि वे छोटा गीजर कम खर्चे में खरीद लेते हैं और सोचते हैं कि हम दो से तीन बार पानी गर्म कर लेंगे लेकिन ऐसा करना आपके बिजली खपत को काफी बढ़ा देगा।

2. गीजर की सेफ्टी फीचर को जरुर चेक करें

गीजर बिजली से चलने वाला यंत्र है साथ ही इसके अंदर पानी भी भरा होता है। ऐसे में इसमें यदि कोई दिक्कत होती है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए गीजर खरीदते समय सुरक्षा फीचर्स की जांच करना बेहद जरूरी है।

सबसे जरूरी चीज जो आपको चेक करनी चाहिए वह है थर्मल कटऑफ सिस्टम। यह सिस्टम गीजर के अधिक गर्म होने पर उसे अपने आप बंद कर देता है।

कई बार ऐसा होता है कि गीजर चालू कर दिया और भूल गए, ऐसे में अगर थर्मल कटऑफ नहीं है तो गीजर ओवरहीट हो सकता है और स्थिति काफी खराब हो सकती है। इसके साथ ही गीजर में प्रेशर रिलीफ वाल्व भी होना जरूरी है जो गीजर के अंदर बनने वाले दबाव को बाहर निकल सके। अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर यानी ELCB भी बहुत जरूरी सुरक्षा यंत्र है। यह बिजली के करंट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत सप्लाई काट देता है।

3. एनर्जी रेटिंग और टैंक मटेरियल का ध्यान

गीजर बिजली से चलने वाला एक इलेक्ट्रिक उपकरण है और यह पानी गर्म करने के लिए काफी बिजली की खपत करता है। ऐसे में आप इसकी एनर्जी एफिशिएंसी को नजरअंदाज करते हुए गीजर खरीदते हैं तो यह काफी बड़ी भूल होगी। गीजर खरीदने से पहले बीईई स्टार रेटिंग को समझना बहुत जरूरी है। यह रेटिंग एक स्टार से लेकर पांच स्टार तक होती है। जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, गीजर उतना ही कम बिजली खर्च करेगा। अगर आप लंबे समय के लिए सोचें तो पांच स्टार रेटिंग वाला गीजर सबसे बेहतर विकल्प है।

दूसरी बात जो ध्यान देने योग्य है वह है इसका टैंक, क्योंकि इसी में पानी जमा होता है और गर्म होता है। टैंक की मजबूती ही गीजर के पूरे लाइफ को प्रभावित करती है। गीजर का टैंक अगर अच्छी क्वालिटी का नहीं है तो कुछ सालों में जंग लगना शुरू हो जाता है और पानी में बदबू आने लगती है। सबसे बेहतर टैंक स्टेनलेस स्टील का होता है जो काफी मजबूत है और इसमें जंग भी नहीं लगता। इसके साथ ही तांबे और ग्लास लाइनिंग या विट्रियस इनेमल कोटिंग की हुई टैंक का भी इस्तेमाल होता है।

Tags:    

Similar News