Bache Hue Sabun Ke Tukdon ka Istemal kaise karen: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों का इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल, 3 तरीके से एक भी साबुन का टुकड़ा नहीं होगा वेस्ट!

Bache Hue Sabun Ke Tukdon ka Istemal kaise karen: भारत के मिडिल क्लास घरों की एक खास आदत आज हम आपको बताने वाले है। कई बार नहाने के बाद साबुन का एक छोटा टुकड़ा अक्सर बच जाता है ऐसे में बड़े घरों में क्या होता है कि वे इन साबुन के टुकड़ों को फेक देते हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास बहुत दिमाग होता है वे इसे फेंकते नहीं है बल्कि इस साबुन को दूसरे नए साबुन के साथ चुंबक की तरह चिपकाकर उपयोग करते है।

Update: 2025-12-27 09:32 GMT

Bache Hue Sabun Ke Tukdon ka Istemal kaise karen: भारत के मिडिल क्लास घरों की एक खास आदत आज हम आपको बताने वाले है। कई बार नहाने के बाद साबुन का एक छोटा टुकड़ा अक्सर बच जाता है ऐसे में बड़े घरों में क्या होता है कि वे इन साबुन के टुकड़ों को फेक देते हैं, लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास बहुत दिमाग होता है वे इसे फेंकते नहीं है बल्कि इस साबुन को दूसरे नए साबुन के साथ चुंबक की तरह चिपकाकर उपयोग करते है। इन्हें इस बचे हुए साबुन के उपयोग का केवल यही एक तरीका समझ आता है, लेकिन आज हम आपको इन बचे हुए छोटे छोटे साबुन के टुकड़ों का ऐसा उपयोग बताएंगे जिसे आपने कभी सोचा नहीं होगा। चलिए जानते है ये कुछ खास तरीके...

छोटे साबुनो से ही बनाए नया साबुन

  • सबसे पहले छोटे छोटे सभी साबुन के टुकड़ों को एक बर्तन में डाले।
  • फिर एक दूसरे बर्तन में पानी डालकर उसे गरम करें। पानी गर्म हो जाने के बाद साबुन के टुकडे वाले बर्तन को उस गर्म पानी वाले बर्तन के ऊपर रख दें।
  • इससे होगा यह कि सभी साबुन के टुकडे गर्म पानी के वजह से पिघल कर तरल अवस्था में आ जाएंगे एक पेस्ट की तरह।
  • फिर इस तरल साबुन को किसी सांचे में डालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • ठंडा होने के बाद इसे सांचे से निकाल लें और आप देखेंगे कि आपने साबुन से ही साबुन बना दिया है।

बाथरुम क्लीनर या हैंड वाश की तरह करें उपयोग

  • बचे हुए छोटे छोटे साबुन से बाथरूम क्लीनर और हैंड वॉश बनाना बहुत आसान है।
  • इस विधि में आगे बढ़ने से पहले आपको पहले वाली साबुन बनाने की विधि के तीन स्टेप को फॉलो करना है, जिसमें साबुन को तरल या पेस्ट जैसा बनाया जाता है।
  • जब आप इस साबुन को तरल बना लेंगे तो बर्तन में थोड़ा सा पानी डालकर उसे धीरे–धीरे मिल ले ताकि साबुन का गाढ़ापन थोड़ा कम हो जाए।
  • फिर इस मिश्रण को 10–12 घंटे के लिए ऐसा ही रहने दे,जिससे साबुन अच्छे से पानी में मिल जाएगा।
  • अगर आप इस हैंडवाश को और अच्छा बनाना चाहते हैं तो इसमें ग्लिसरीन और लिक्विड डिटॉल भी मिला सकते हैं।
  • अब आप इसे हैंड वॉश की तरह उपयोग करें और चाहे तो इससे बाथरूम भी क्लीन कर सकते है।

घर पर ही बनाए पेपर सोप(How to Make paper soap)

  • पेपर सोप बनाने के लिए आपको इन बचे हुए छोटे साबुन के टुकड़ों का पेस्ट तैयार करना है जैसा कि पहली वाली विधि में बताया गया है।
  • फिर एक कोरे कागज को लेकर इसके ऊपर साबुन के पेस्ट की पतली परत लगा दे और इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब कागज पूरी तरह सुख जाएगी तो इसे अपने हिसाब से उपयोग के लिए काट लें।
  • इससे आपको कहीं भी साबुन की बड़ी टिकिया ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जेब से एक होममेड पेपर सोप निकाला और वहीं हाथ धो लिया।
Tags:    

Similar News