पति पत्नी की लाश मिलीः शनिवार को साथ में निकले थे दोनों, नाले में मिली लाश, शरीर में गहरे जख्म के भी निशान

Update: 2021-10-18 08:00 GMT

दंतेवाड़ा 18 अक्टूबर 2021। दंतेवाड़ा के मुरकी पटेलपारा में रहने वाले पति पत्नी की लाश नाले में मिली है। इस खबर की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। घटना बीते रात की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुरकी पटेलपारा के एक नाले में पति पत्नी का शव ग्रामीणों ने देखा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव की शिनाख्त पटेलपारा निवासी रामा ओयाम और मासे ओयाम के रूप में की गई। दोनों की लाश में धारदार हथियार से वार के निशान भी पाये गये है। पुलिस इस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा हैं कि, दोनों दंपति शनिवार की दोपहर में चावल पीसवाने के लिए निकले थे। इसके बाद से ही दोनों घर नहीं लौटे थे। बीती रात  दोनों की लाश नाले में मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।  

Similar News