Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer: कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है 'रॉकी और रानी' का ट्रेलर, आलिया-रणवीर का दिखा रोमांटिक केमिस्ट्री...देखें वीडियो...
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer : मुंबई I बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर जहां ये फिल्म सुर्खियों में है वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे रणबीर की पिछली सभी फिल्मों का कॉकटेल हो। इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं।
क्या है फिल्म की कहानी? कैसा है ट्रेलर:- रॉकी और रानी की जोड़ी बहुत अनूठी है। एक जहां कंजर्वेटिव फैमिली से बिलॉन्ग करता है तो दूसरा बहुत रिच परिवार से है। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर आता है सबसे बड़ा सवाल, कि दोनों के परिवार बिलकुल अलग हैं। ऐसे में किस तरह वो दोनों एक दूसरे के साथ सामंजस्य बिठा पाएंगे। क्योंकि रॉकी और रानी एक हो भी जाएं तो क्या दोनों के परिवार एक हो पाएंगे? इस सवाल का जवाब मिलता है रॉकी की एक बेवकूफाना एडवाइज से, जिस पर रानी सच में काम करने का फैसला करता ही। देखें ये वीडियो...
कब रिलीज होगी फिल्म:- करण जौहर ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ लगभग सात सालों बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापस की है। उनकी आखिरी डायरेक्टोरियल फीचर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखा है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।