Salman Khan 60th Birthday : सिर्फ फिल्मों के सुल्तान नहीं, बिजनेस के भी सिकंदर हैं सलमान खान; 2900 करोड़ का साम्राज्य और कमाई के ऐसे अनसुने फॉर्मूले जो आपको हैरान कर देंगे
Salman Khan 60th Birthday : सिर्फ फिल्मों के सुल्तान नहीं, बिजनेस के भी सिकंदर हैं सलमान खान; 2900 करोड़ का साम्राज्य और कमाई के ऐसे अनसुने फॉर्मूले जो आपको हैरान कर देंगे
Salman Khan Net Worth 2025 : मुंबई : भारतीय सिनेमा के असली सुल्तान और करोड़ों दिलों की धड़कन सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। 27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान ने बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय बिता लिया है। लेकिन आज सलमान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता इकोनॉमिक पावरहाउस बन चुके हैं। अक्सर लोग समझते हैं कि उनकी दौलत का जरिया सिर्फ फिल्में हैं, लेकिन हकीकत यह है कि सलमान ने एक ऐसा बिजनेस मॉडल खड़ा किया है, जहाँ से बिना फिल्म किए भी हर साल करोड़ों की बारिश होती है। करीब 2900 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ (Net Worth) के साथ सलमान आज एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहाँ उनकी रईसी के चर्चे सात समंदर पार तक हैं।
Salman Khan Net Worth 2025 : एक्टिंग से ज्यादा प्रॉफिट शेयरिंग का जादू
सलमान खान की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों की फीस से आता है, लेकिन यहाँ एक ट्विस्ट है। सलमान अब केवल एक कलाकार के तौर पर काम नहीं करते, बल्कि वह फिल्म में पार्टनर होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन उनकी असली चतुराई प्रॉफिट शेयरिंग (मुनाफे में हिस्सेदारी) में है। बड़े पर्दे पर जब उनकी फिल्म 300 या 500 करोड़ का बिजनेस करती है, तो मुनाफे का 60 से 70 प्रतिशत हिस्सा सीधे सलमान की जेब में जाता है। इसके अलावा उनका अपना बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' (SKF) फिल्मों के प्रोडक्शन, सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स (OTT) के जरिए इतनी कमाई कर लेता है, जो कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए सपना है।
Salman Khan Net Worth 2025 : बीइंग ह्यूमन : दिल और दिमाग का बेजोड़ बिजनेस मॉडल सलमान खान ने साल 2012 में बीइंग ह्यूमन (Being Human) की नींव रखी थी। यह दुनिया के सबसे स्मार्ट बिजनेस मॉडल्स में से एक माना जाता है। आज इस ब्रांड के कपड़े और एक्सेसरीज भारत के साथ-साथ यूरोप और मिडिल ईस्ट के दर्जनों देशों में बिकते हैं। देशभर में इनके 90 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर्स हैं। इस ब्रांड की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसका एक बड़ा हिस्सा चैरिटी में जाता है, जो बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य (कैंसर व हार्ट सर्जरी) पर खर्च होता है। इस मॉडल ने सलमान को न केवल एक सफल बिजनेसमैन बनाया, बल्कि उनकी छवि को 'मानवता के मसीहा' के रूप में भी स्थापित किया।
फिटनेस और ग्रूमिंग: शौक को बनाया नोट छापने की मशीन
सलमान खान ने अपनी बॉडी और फिटनेस के जुनून को भी एक मुनाफे वाले कारोबार में बदल दिया है। उन्होंने बीइंग स्ट्रॉन्ग (Being Strong) नाम से फिटनेस इक्विपमेंट की एक विशाल सीरीज लॉन्च की है। आज देश के कई बड़े और लग्जरी जिमों में इसी ब्रांड की मशीनें इस्तेमाल होती हैं। इसके अलावा, उन्होंने SK-27 नाम से खुद की जिम चेन भी शुरू की है। ग्रूमिंग सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उन्होंने FRSH ब्रांड लॉन्च किया, जो सैनिटाइजर, परफ्यूम और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स बेचता है। फिटनेस के प्रति युवाओं के क्रेज को सलमान ने बखूबी कैश किया है।
छोटा पर्दा और विज्ञापनों की बादशाहत
अगर फिल्मों को हटा भी दिया जाए, तो सलमान टीवी की दुनिया के निर्विवाद राजा हैं। रियलिटी शो बिग बॉस के बिना सलमान और सलमान के बिना बिग बॉस अधूरा है। खबरों की मानें तो वे इस शो को होस्ट करने के लिए प्रति वीकेंड 45 से 50 करोड़ रुपये तक की भारी-भरकम फीस लेते हैं। यह आंकड़ा किसी भी टॉप अभिनेता की पूरी फिल्म की फीस के बराबर है। वहीं विज्ञापन जगत (Brand Endorsements) में भी उनका सिक्का चलता है। कोका-कोला से लेकर रियलमी और एग्रो टेक तक, वे एक एड शूट करने के लिए 6 से 8 करोड़ रुपये लेते हैं। ब्रांड्स जानते हैं कि सलमान का चेहरा मतलब भरोसे की गारंटी।
लग्जरी लाइफस्टाइल और रियल एस्टेट में निवेश
सलमान खान की रईसी उनके रहन-सहन में भी झलकती है। भले ही वह बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक छोटे फ्लैट में रहते हों, लेकिन उनके पास पनवेल में 150 एकड़ का आलीशान फार्महाउस है। इसके अलावा दुबई और मुंबई के कई प्राइम लोकेशन्स पर उनकी करोड़ों की बेनामी और नामी संपत्तियां हैं। उनके पास लग्जरी कारों का एक बड़ा काफिला है, जिसमें लैंड रोवर, ऑडी और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
एक ब्रांड जो कभी पुराना नहीं होता
60 की उम्र में भी सलमान खान का मनी गेम उतना ही मजबूत है जितना 20 साल पहले था। उन्होंने अपनी आय के इतने जरिए बना लिए हैं कि वह आज भारत के सबसे अमीर और प्रभावशाली अभिनेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं। सलमान की सफलता का राज यह है कि उन्होंने खुद को सिर्फ एक एक्टर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि अपने नाम को एक ऐसे ब्रांड में बदल दिया जो कपड़े, फिटनेस, टीवी और फिल्मों के जरिए हर घर तक पहुंच चुका है। उनके जन्मदिन पर यह कहना गलत नहीं होगा कि भाईजान आज के दौर के सबसे चतुर और सफल बिजनेस टाइकून भी हैं।