Film The Raja Saab: प्रभास की फिल्म द राजा साब का अजीब क्रेज...थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे फैंस, तो आरती की थाली गिरने से थिएटर में लगी आग
Prabhas Ki Film The Raja Saab Ka Craze: मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब का क्रेज (Prabhas Ki Film The Raja Saab Ka Craze) फैंस में देखने को मिल रहा है। कहीं फिल्म की स्क्रीनींग के दौरान आरती करते समय थिएटर में आग लग गई, तो कहीं प्रभास के फैंस थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए। इन दोनों घटनाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Film The Raja Saab
Prabhas Ki Film The Raja Saab Ka Craze: मुंबई: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब का क्रेज (Prabhas Ki Film The Raja Saab Ka Craze) फैंस में देखने को मिल रहा है। कहीं फिल्म की स्क्रीनींग के दौरान आरती करते समय थिएटर में आग लग गई, तो कहीं प्रभास के फैंस थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए। इन दोनों घटनाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
थिएटर में आरती की थाली गिरने से लगी आग
दरअसल, प्रभास के फैंस इतने उतावले हो गए कि वे थिएटर में ही आरती उतारने लगे। इसी दौरान आरती की थाली गिर गई और वहां आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में फैंस आग को बुझाते हुए नजर आए।
फिल्म द राजा साब की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा
यह घटना उड़िसा के रायगढ़ा स्थित अशोक टॉकिज हॉल में शनिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान घटी। बताया जा रहा है कि जब फिल्म द राजा साब (Film The Raja Saab) शुरु हुई तो प्रभास पर फिल्माया गया गाना देखकर फैंस इतनी उतावले हो गए कि वे स्क्रीन की आरती उतारने लगे। इसी दौरान आरती की थाली गिर गई और फर्श में आग लग गई। इसके बाद फैंस और थिएटर स्टाफ ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
थिएटर में नकली मगरमच्छ लेकर पहुंचे फैंस
वहीं सोशल मीडिया पर और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रभास के कुछ फैंस इतने उतावले हो गए कि वो थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए। जी हां फैंस प्रभास की फाइट सीन से प्रभावित होकर थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंत गए, जिसे देखते ही वहां मौजूद ऑडियंस भी दंग रह गए, हालांकि ये मगरमच्छ नकली था।
फिल्म द राजा साब का बजट
बता दें कि साउथ सुपरस्टार प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब (Film The Raja Saab) 9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई है। फिल्म द राजा साब को 500 करोड़ रुपए की बजट में बनाया गया है। इस तरह से ये फिल्म भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म मानी जा रही है।
सीन्स कटने से फैस नाराज
वहीं बताया जा रहा कि हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब (Film The Raja Saab) के ट्रेलर में दिखाए गए कई सीन्स को फिल्म में एड नहीं किया गया है, जिसके कारण फैंस नाराज है। फैंस की नाराजगी के बाद मेकर्स ने 10 जनवरी को प्रेंस कॉन्फ्रेंस की और ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स को एड करने की बात कही।
फिल्म द राजा साब का कलेक्शन
बात करें अगर हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब के कलेक्शन (Film The Raja Saab Collection) की, तो तीन दिन में फिल्म ने 90.9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह फिल्म अब 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। फिल्म द राजा साब ने 53.75 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। दरअसल, शनिवार को फिल्म द राजा साब 9.15 करोड़ ही कमा पाई।