Rakul Preet Brother in Drug Case: ड्रग केस में फंसे एक्ट्रेस रकुल प्रीत के भाई, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तलाश...
Rakul Preet Brother in Drug Case: ड्रग केस में फंसे एक्ट्रेस रकुल प्रीत के भाई, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तलाश...
Rakul Preet Brother in Drug Case: मुंबई। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और कातिलाना अंदाज से तहलका मचने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई को लेकर एक बड़ी सामने आया रही है. बताया जा रह है कि एक्ट्रेस के भाई अमन प्रीत सिंह ड्रग्स केस में बुरी तरह फंस गए है. वहीं अमन प्रीत को इस मामले में फरार चल रहे है. और उन्हें ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस रकुल प्रीत के भाई अमन प्रीत सिंह का नाम मसाबटैंक के तहत दर्ज ड्रग्स मामले में आरोपी के तौर पर सामने आया है. अमन प्रीत को पकड़ने के लिए ईगल टीम और स्थानीय पुलिस विशेष टीमें बना रही हैं. हाल कि हैदराबाद पुलिस ने ट्रूप बाजार से नितिन नितिन सिंघानिया और श्रेणिक सिंहवी नाम के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही पूछताछ के अनुसार एक्ट्रेस के भाई अमन प्रीत का नाम सामने आया. पुलिस ने आरोपियों से 43.7 ग्राम कोकीन और 11.5 ग्राम एमडीएमए बरामद की है. इसके अलावा, ईगल टीम ने सबूत जुटाए हैं कि अमनप्रीत गिरफ्तार व्यापारियों से नियमित रूप से ड्रग्स खरीदता था. पुलिस ने बताया कि ऑन रिकॉर्ड अमनप्रीत के खिलाफ पिछले कुछ महीनों में ये दूसरा मामला है उनके खिलाफ और इससे पहले भी उन्हें ड्रग्स का सेवन करते हुए पकड़ा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कुछ और प्रमुख लोग भी शामिल हैं. अगर अमनप्रीत मिल जाता है, तो इस नेटवर्क से जुड़े और भी अहम खुलासे होने की संभावना है.
बता दें कि, 2020 में इस बात की खबरें भी आई थीं कि अमनप्रीत जल्द ही साउथ सिनेमा में अपनी बहन रकुलप्रीत की तरह एक्टिंग करते दिखेंगे, लेकिन अब अमन और उनकी बहन रकुलप्रीत के बीच अच्छी दोस्ती भी और काफी करीबी रिश्ता रखते हैं. रकुल प्रीत ने अपने करियर की शुरुआत में साउथ सिनेमा में फिल्में करना शुरू किया था और यहां स्टारडम हासिल किया. इसके बाद बॉलीवुड की हिट हीरोइन बन गईं. रकुलप्रीत सिंह ने जैकी भगनानी से शादी की है.