Ranbir Kapoor ED Summon: महादेव ऐप मामले में रणबीर कपूर को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया...

Update: 2023-10-04 11:22 GMT

Ranbir Kapoor ED Summon : मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर अपनी फिल्मों के कारण तो चर्चा में रहते हैं। लेकिन अब एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रणबीर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। उन्हें यह समन महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में दिया गया है। जल्द ही इस केस में अब रणबीर से पूछताछ की जा सकती है। एक्टर को ईडी ने 6 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है...

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 'महादेव बुक ऑनलाइन लॉटरी' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ है। इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप के फेर में बॉलीवुड के 17 सितारे ED की रडार पर हैं। अवैध सट्टेबाजी के इस मामले में अब ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए सेलेब्स को समन भेजना शुरू कर दिया है। जहां सबसे पहला नाम रणबीर कपूर का सामने आया है। इस पूछताछ में अभिनेता से महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल होने, परफॉर्म करने, पेमेंट से लेकर अन्य सवाल ईडी दाग सकती है।

Full View

जानिए सट्टा किंग सौरभ चन्द्राकर के बारे में, जिसने अपनी शादी में उड़ाए 200 करोड़, चर्चा होने लगी अंबानी से...वेडिंग में सनी लियॉन, आतिफ, नेहा सहित 14 सेलिब्रिटी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सट्टेबाज और महादेव एप से ठगी करने वाला भिलाई निवासी सौरभ चन्द्राकर इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल, ईडी ने पिछले दिनों इस एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क कोलकाता, छत्तीसगढ़, मुम्बई और भोपाल के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की कार्रवाई में करीब 417 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई थी। साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ और जांच में जो खुलासे हुए वो हैरान करने वाले है। पढ़ें खबर...

Mahadev App Scam: ED के रडार पर आए 17 बड़े- बड़े फिल्म स्टार, ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

Mahadev App Scam: ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म महादेव बुक ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी में दुबई में शादी की थी. इस शादी में शामिल होने वाले 17 हस्तियों को ED द्वारा जांच के दायरे में घेर लिया गया है. ED के मुताबिक, सौरभ ने अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस राशि का एक बड़ा हिस्सा बॉलीवुड हस्तियों को दिया गया जिन्होंने दुबई की शादी में हिस्सा लिया. अब उन्हें पूछताछ के लिए ईडी द्वारा बुलाया जा सकता है, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, गायिका नेहा कक्कड़ सहित कई पॉपुलर लोगों का नाम लिस्ट में शामिल है. पढ़ें पूरी खबर....

Tags:    

Similar News