Pathan Collection Day 7: शाहरुख का जलवा कायम, 7वें दिन भी बंपर कमाई, 1 हफ्ते में 640 करोड़ का बिज़नेस
Pathan Worldwide Collection Day 7: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'पठान' हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बॉक्स ऑफिस पर पठान की धुंआधार कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और इसको लेकर फैंस का क्रेज भी बरकरार है।
Pathan Worldwide Collection Day 7: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'पठान' हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बॉक्स ऑफिस पर पठान की धुंआधार कमाई का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और इसको लेकर फैंस का क्रेज भी बरकरार है। बीते छह दिनों में पठान ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था, लेकिन इसके बाद भी फिल्म तेजी से कमाई कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि पठान का ढंका भारत के साथ-साथ विदेशों में भी गूंज रहा है और पठान ने हर जगह अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर फिल्म पठान का अबतक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना है।
#Pathaan continues its GLORIOUS RUN… Collects ₹ 20 cr+ on *Day 7 [Tue]* - *most* films don't collect this number on *Day 1*… Mass circuits MASSIVE… Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr, Sun 58.50 cr, Mon 25.50 cr, Tue 22 cr. Total: ₹ 318.50 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/tv924620GP
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2023
वर्ल्ड वाइड 640 करोड़ किया पार
किंग खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म के शुरुआती दिनों में ही हाउसफुल के बोर्ड लग गए थे। फैंस पर शाहरुख की फिल्म का ऐसा जलवा हुआ कि फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।
In one week, #Pathaan has grossed about ₹ 640 Crs at the WW Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 1, 2023
बता दें कि मंगलवार को पठान के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पर वर्किंग डेज होने के कारण हल्का असर दिखा। फिल्म पठान ने मंगलवार को 600 करोड़ की कमाई की और इसी के बुधवार यानी एक सप्ताह में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 640 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
4 साल बाद किंग खान की वापसी
बता दें कि बॉलीवुड के किंग खान ने चार साल बाद पठान से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड वापसी की है और किंग खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर दिखे थे। साथ ही इन चार सालों में उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रॉकेट्री' जैसी फिल्मों में कैमियो किया और बतौर लीड उन्होंने पठान से धमाकेदार वापसी की हैं। किंग खान की फिल्म पठान भी लोगों के दिलों पर छाई है।