LokSabha Chunav 2024 Live Updates: किसकी होगी जीत? किसके उड़ेगे चेहरे के रंग, यहां देखिए फिल्मी सितारों का लोकसभा चुनाव के लाइव परिणाम...
अनुपम खेर ने दी कंगना को बधाई
लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. उन्होंने अब मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मात देकर जीत अपने नाम की है. ऐसे में उन्हें बॉलीवुड के सितारों से बधाई मिल रही है. एक्टर अनुपम खेर ने कंगना रनौत को जीत की बधाई दी है.
आजमगढ़ से हारे बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ
आजमगढ़ में भी बीजेपी को हार मिली है. बीजेपी प्रत्याशी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ हार गए है. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से निरहुआ को हरा दिया है.
अमेठी से हार स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हार गयी है. कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने 1 लाख 25 हजार वोटों से स्मृति ईरानी को हरा दिया है.
आंध्र प्रदेश से साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने जीत की हासिल
आंध्र प्रदेश के विधान सभा चुनाव में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने जीत हासिल कर ली है. आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जनसेना पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर राज्य की 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जीत के बाद अब स्टार्स ने एक्टर को बधाई देनी शुरू कर दी है.
Heartiest congratulations to @PawanKalyan garu on this tremendous victory . Your hardwork, dedication and commitment to serve the people for years has always been heart touching . Best wishes for your new journey to serve the people .
— Allu Arjun (@alluarjun) June 4, 2024
मंडी से जीतीं कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है.
हेमा मालिनी मथुरा से आगे
हेमा मालिनी को मथुरा की सीट से बंपर वोट मिले हैं. वो 236717 वोटों से आगे चल रही हैं. हेमा तीसरी बार मथुरा से चुनाव जीतती दिख रही हैं.
निरहुआ-पवन सिंह पीछे
लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और निरहुआ का फ्लॉप शो दिखा. निरहुआ 91000 वोट से पीछे हैं. वहीं पवन सिंह 62000 वोट से पिछड़े.
चुनावी पिच पर युसूफ पठान का दबदबा बढ़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान 2024 लोकसभा चुनाव के ज़रिए चुनावी पिच पर उतरे. पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से युसूफ पठान तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के डॉ. निर्मल कुमार शाह से है. चुनाव के नतीज़ों के लिए की वोटों की गिनती जारी है, जिसमें यूसुफ पठान करीब 10 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में पठान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से पीछे दिख रहे थे. लेकिन, अब उन्होंने भारी बढ़त हासिल कर ली है.
कंगना ने विरोधी दलों पर कसा तंज
सामने आए वीडियो में कंगना कहती हुई नजर आ रही हैं कि - ओछी बाते करने का उनको (विरोधी दलों) को खामियाजा भी भुगतना ही पड़ेगा। बेटियों के साथ हुए अपमान को साधारण रूप से नहीं लिया है मंडी की जनता ने और जहां तक मेरे मुंबई जाने का सवाल है, तो मैं कहीं नहीं जा रही। ये (हिमाचल प्रदेश) मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां के लोगों की हमेशा सेवा करती रहूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही। बल्कि कोई और है, जिसे बैग पैक कर जाना होगा।' दरअसल कुछ समय पहले विरोधी दलों ने कंगना को मुंबई का होने के कारण तंज कसा था, जिसका अब एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब मतगणना के बीच कंगना रनौत का ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खायां बटोर रहा है।
#WATCH | Himachal Pradesh: On Congress candidate Vikramaditya Singh's comments for her, BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut says, "...Mandi has not taken kindly to the insults for daughters. As far as my departure to Mumbai is concerned, this (Himachal Pradesh) is… pic.twitter.com/uBuu7UKZL8
— ANI (@ANI) June 4, 2024
राधा रमण के दर्शन करने पहुंची हेमा
हेमा मालिनी इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर चुनावी मैदान में हैं. वह तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरी हैं. हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं. उनके सामने इस बार कांग्रेस से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह की दावेदारी है. फिलहाल हेमा मालिनी अपनी सीट से आगे चल रही हैं. हालांकि रिजल्ट आने से पहले हेमा मालिनी वृंदावन में भगवान राधा रमण के दर्शन के लिए पहुंची. यहां हेमा मालिनी ने पूजा अर्चना कर भगवान से भाजपा की जीत के लिए मन्नत मांगी. इसके बाद उन्होंने मंदिर से बाहर आते हुए मीडिया से भी बात की. नीचे देखिये हेमा ने क्या कुछ कहा...
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from UP's Mathura, Hema Malini offers prayers at Sri Radha Raman Temple. pic.twitter.com/KJaQ2TDey1
— ANI (@ANI) June 4, 2024