Begin typing your search above and press return to search.

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: किसकी होगी जीत? किसके उड़ेगे चेहरे के रंग, यहां देखिए फिल्मी सितारों का लोकसभा चुनाव के लाइव परिणाम...

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल ने वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ा. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, पवन सिंह, निरहुआ की किस्मत का भी फैसला होना है. नीचे देखें 4 जून को फिल्मी सितारों का लोकसभा परिणाम live...

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: किसकी होगी जीत? किसके उड़ेगे चेहरे के रंग, यहां देखिए फिल्मी सितारों का लोकसभा चुनाव के लाइव परिणाम...
X
By Gopal Rao

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं. इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, राज बब्बर गुड़गांव से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है. नीचे देखें 4 जून को फिल्मी सितारों का लोकसभा परिणाम लाइव...

Live Updates

  • 4 Jun 2024 6:40 PM

    राज बब्बर की शर्मनाक हार

    हरियाणा के गुरुग्राम से एक्टर राज बब्बर, कांग्रेस के प्रत्याशी थे. उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मुंह की खानी पड़ी. इस सीट को भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने 808336 वोटों से जीता.

  • 4 Jun 2024 6:37 PM

    पवन सिंह गिरे मुंह के बल

    भोजपुरी सिंगर और लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी पवन सिंह बिहार के काराकाट की सीट हार गए. इस सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजा राम सिंह ने जीता.

  • 4 Jun 2024 6:35 PM

    मनोज तिवारी की जीत

    दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत हासिल कर ली. उन्होंने 824451 वोट पाए. मनोज ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 138778 वोटों से हराया.

  • 4 Jun 2024 3:27 PM

    मथुरा में हेमा मालिनी की हैट्रिक

    बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. एक्ट्रेस तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरीं. इस सीट को आखिरकार उन्होंने जीत लिया है. हेमा मालिनी ने 510064 वोटों से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश ढांगर को मात दी है.

  • 4 Jun 2024 2:49 PM

    मेरठ से अरुण गोविल की जीत

    मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को जीत लिया है. 'टीवी के राम' के नाम से फैंस के बीच जाने जाने वाले अरुण ने 546469 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराया.

  • 4 Jun 2024 2:48 PM

    गोरखपुर से जीते रवि किशन

    भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्टर रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन ने भी बड़ी जीत हासिल की है. रवि किशन गोरखपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में 482308 वोटों पाए. रवि किशन ने समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी काजल निषाद को 103526 वोटों से मात दी.

  • 4 Jun 2024 2:46 PM

    एक्टर सुरेश गोपी की जीत

    केरल के त्रिशूर से भाजपा के उम्मीदवार एक्टर सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 412338 वोटों से चुनाव जीता. गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट वी एस सुनील कुमार 74686 वोटों से शिकस्त दी. 

  • 4 Jun 2024 2:45 PM

    निराहुआ की हुई हार

    उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निराहुआ ने चुनावी मैदान में कदम रखा था. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट को वो जीत नहीं पाए. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने 508239 से जीत हासिल की. 161035 वोटों से उन्होंने दिनेश को हराया. 

  • 4 Jun 2024 2:43 PM

    शत्रुघ्न सिन्हा की जीत

    पश्चिम बंगाल के आसानसोल की सीट से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल कर ली है. शत्रुघ्न ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्होंने भाजपा के सुरेन्द्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59564 वोटों से मात दी.

  • 4 Jun 2024 2:41 PM

    74 हजार वोटों से कंगना की शानदार जीत

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया. कंगना की जीत से उनका परिवार और फैंस बेहद खुश हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story