LokSabha Chunav 2024 Live Updates: किसकी होगी जीत? किसके उड़ेगे चेहरे के रंग, यहां देखिए फिल्मी सितारों का लोकसभा चुनाव के लाइव परिणाम...

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल ने वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ा. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, पवन सिंह, निरहुआ की किस्मत का भी फैसला होना है. नीचे देखें 4 जून को फिल्मी सितारों का लोकसभा परिणाम live...

Update: 2024-06-04 07:44 GMT

LokSabha Chunav 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं. इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, राज बब्बर गुड़गांव से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है. नीचे देखें 4 जून को फिल्मी सितारों का लोकसभा परिणाम लाइव...

Full View

Live Updates
2024-06-04 18:40 GMT

राज बब्बर की शर्मनाक हार

हरियाणा के गुरुग्राम से एक्टर राज बब्बर, कांग्रेस के प्रत्याशी थे. उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मुंह की खानी पड़ी. इस सीट को भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने 808336 वोटों से जीता.

2024-06-04 18:37 GMT

पवन सिंह गिरे मुंह के बल

भोजपुरी सिंगर और लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी पवन सिंह बिहार के काराकाट की सीट हार गए. इस सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजा राम सिंह ने जीता.

2024-06-04 18:35 GMT

मनोज तिवारी की जीत

दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने जीत हासिल कर ली. उन्होंने 824451 वोट पाए. मनोज ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 138778 वोटों से हराया.

2024-06-04 15:27 GMT

मथुरा में हेमा मालिनी की हैट्रिक

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. एक्ट्रेस तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरीं. इस सीट को आखिरकार उन्होंने जीत लिया है. हेमा मालिनी ने 510064 वोटों से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश ढांगर को मात दी है.

2024-06-04 14:49 GMT

मेरठ से अरुण गोविल की जीत

मेरठ से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को जीत लिया है. 'टीवी के राम' के नाम से फैंस के बीच जाने जाने वाले अरुण ने 546469 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराया.

2024-06-04 14:48 GMT

गोरखपुर से जीते रवि किशन

भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने एक्टर रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन ने भी बड़ी जीत हासिल की है. रवि किशन गोरखपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में 482308 वोटों पाए. रवि किशन ने समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी काजल निषाद को 103526 वोटों से मात दी.

2024-06-04 14:46 GMT

एक्टर सुरेश गोपी की जीत

केरल के त्रिशूर से भाजपा के उम्मीदवार एक्टर सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने 412338 वोटों से चुनाव जीता. गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट वी एस सुनील कुमार 74686 वोटों से शिकस्त दी. 

2024-06-04 14:45 GMT

निराहुआ की हुई हार

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निराहुआ ने चुनावी मैदान में कदम रखा था. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में इस सीट को वो जीत नहीं पाए. समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने 508239 से जीत हासिल की. 161035 वोटों से उन्होंने दिनेश को हराया. 

2024-06-04 14:43 GMT

शत्रुघ्न सिन्हा की जीत

पश्चिम बंगाल के आसानसोल की सीट से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल कर ली है. शत्रुघ्न ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. उन्होंने भाजपा के सुरेन्द्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59564 वोटों से मात दी.

2024-06-04 14:41 GMT

74 हजार वोटों से कंगना की शानदार जीत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना रनौत ने 537022 वोट हासिल किए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया. कंगना की जीत से उनका परिवार और फैंस बेहद खुश हैं.

Tags:    

Similar News