हल्के कपड़े गुलाबी साड़ी में जान्हवी कपूर ने दिखाई देसी अंदाज, लगीं इतनी खूबसूरत कि दिल ही हार बैठे लोग... देखें PHOTOS
मुंबई 5 दिसंबर 2021 I 'धड़क' स्टार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में फ्लोरल प्रिंट साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जान्हवी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. या यूं कहें कि बड़ी-बड़ी आंखों के साथ जान्हवी ने फैंस के दिल पर सीधा वार किया है. जान्हवी कपूर ने व्हाइट डीप नेक के साथ फ्लोरल प्रिंट की ऑर्गेंजा साड़ी में किलर लुक्स देते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं. जान्हवी कपूर की लेटेस्ट आउटफिट से इस वेडिंग सीजन में इंस्पिरेशन लिया जा सकता है. 'रुही' एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में 6 फीट की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिलवर ज्वैलरी कैरी की है. न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ जान्हवी ने आंखों में काजल लगाया है. जान्हवी ने हल्का मेकअप करके माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगाई है. जान्हवी का यह लुक फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. जान्हवी के इस लुक को जो फैंस कैरी करना चाहते हैं वह जान लें कि इस साड़ी की कीमत 19,800 रुपये है. गुलाबी साड़ी में जीता फैंस का दिल जाह्नवी कपूर इन दिनों दिल्ली में हैं, यहां पर वो एक इवेंट में शामिल होने के लिए आई हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल अवतार में कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी गुलाबी रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है और उसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जाह्नवी ने कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाई हुई है जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है।
इस तस्वीर को साझा करते हुए जाह्नवी कपूर ने लिखा, 'गुलाबी' इसी के साथ उन्होंने रोज का इमोजी भी साझा किया। जाह्नवी कपूर के देसी अंदाज को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही डाले गए इस पोस्ट को अब तक चार लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। लोग जमकर जाह्नवी कपूर की तारीफ कर रहे हैं। साड़ी में जाह्नवी कपूर का ये देसी और ट्रेडिशनल लुक उनके फैंस के साथ-साथ सितारों को भी खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड' , तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही सुंदर'। सितारों ने भी जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसाया और हार्ट इमोजी पोस्ट किए। जाह्नवी की आगामी फिल्मों की बात करें तो वो रुही के बाद अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में दिखाई देंगी। इसके अलावा वो गुडलक जैरी और मिली में भी नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग हो चुकी है।