एक विवाह ऐसा भी: इस लड़की ने खुद से रचाई शादी, बिना दूल्हे के लिये सात फेरे... जानें कौन है ये
नईदिल्ली 09 जून 2022 I इस से पहले आप ने शादी में दूल्हा- दुल्हन को एक साथ देखा होगा. लेकिन आप ने क्या ऐसी अनोखी शादी देखी होगी. तो हम आप को बात दे की इस लड़की ने बिना दूल्हे के ही खुद से रचाई शादी. तो चलिए जानते है की आखिर कौन है ये
दरअसल, यह मामला गुजरात के वडोदरा की 24 वर्षीय 'डिजिटल क्रिएटर' क्षमा बिंदु की है शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में रहीं क्षमा ने बुधवार को खुद से विवाह रचा लिया। क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी करने का ऐलान किया था, लेकिन विवाद से बचने के लिए उन्होंने तारीख से 3 दिन पहले ही खुद से शादी कर ली. कहा था कि वो पूरे रीति रिवाज से शादी करेगी ठीक उसी तरह शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, इतना ही नहीं बल्कि क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में क्षमा के कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए।
क्षमा ने बताया कि, ज्ञात हो कि क्षमा ने पहले उन्होंने मंदिर में शादी करने का फैसला किया था, लेकिन बीजेपी नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद पंडित ने भी शादी की रस्में कराने से इनकार करा दिया था। इसके बाद क्षमा ने टेप पर मंत्र बजाकर शादी करने का फैसला किया, इसके मुताबिक उन्होंने तय तारीख के तीन दिन पहले अपनी खुद से शादी कर ली।