एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष बनीं मां, अस्पताल के बेड से बेबी संग शेयर की पहली फोटो... देखें
मुबंई 11 जून 2022 I एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने शुक्रवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। साउथ स्टार प्रणिता ने अपने अस्पताल के रूम से अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है। प्रणिता सुभाष मुख्य रूप से कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
दरअसल, 10 जून 2022 को खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अस्पताल के बेड पर लेटी हैं. पहली फोटो में वह अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए हैं और उसे निहार रही हैं. जबकि दूसरी और तीसरी फोटो में वह अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ पोज दे रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए प्रणिता ने कैप्शन में लिखा है, 'जब से हमारी बच्ची का जन्म हुआ है, तब से पिछले कुछ दिन अनोखे रहे हैं. मेरी बर्थ स्टोरी आप सभी के साथ शेयर करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं." प्रणिता ने अपनी बच्ची के चेहरे का खुलासा अभी तक नहीं किया है. प्रणिता सुभाष ने 30 मई 2021 को बिजनेसमैन नितिन राजू (Nitin Raju) के साथ शादी रचाई थी. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रणिता दास साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं. उन्होंने कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. यही नहीं, वह शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आ चुकी हैं.