Teacher Transfer: शिक्षकों का ट्रांसफर, व्याख्याता, सहायक शिक्षक, प्रधानपाठकों के तबादले, सूची जारी...
Teacher Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची मेें कई शिक्षकों के नाम शामिल है।
Teacher Transfer: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने 6 शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूची में बसंत कुमार गबेल व्याख्याता एलबी को शाउमावि खम्हरिया विख उदयपुर सरगुजा से शास. हाईस्कूल तेलीकोट खरसिया रायगढ़ भेजा गया है।
दिनेश कुमार बंजार व्याख्याता रसायन को शा.बालक उ.मावि सीतापुर जिला सरगुजा से शाउमावि गाला पत्थलगांव जशपुर।
सितारा अग्रवाल व्याख्याता एलबी अंग्रेजी को शा.उमावि सलका सूरजपुर से जिला शिक्षा अधिकारी के विकल्प पर।
पानो बाई पैकरा सहायक शिक्षक एलबी को शा.प्रा.शाला मांझीपाल वि.ख दरभा जिला बस्तर को शाप्रा शाला भट्टीपारा देवरी विख कांकेर जिला कांकेर।
रमेन्द्र कुमार खुट सहायक शिक्षक को शाप्रा शाला चाकी रामचन्द्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज से शा कन्या आश्रम प्रा.शाला पिरदा बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ भेजा गया है।