Teacher Transfer 2024: शिक्षक ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में 18 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी अंतिम चरण में, जानिये क्यों?...

Teacher Transfer 2024: छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर शिक्षकों के तबादले की तैयारी की जा रही है। सहायक शिक्षकों से लेकर लेक्चरर तक बड़ी संख्या में बदले जाएंगे। ट्रांसफर को देखते शिक्षकों में बेचैनी है।

Update: 2024-09-26 05:42 GMT

Teacher Transfer

Teacher Transfer 2024: रायपुर। छत्तीगसढ़ में शिक्षकों का बड़ा ट्रांसफर होने वाला है। डीपीआई और स्कूल शिक्ष़्ा विभाग के स्तर पर इसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है। तीन साल बाद शिक्षकों का बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया जाएगा। इससे पहले पिछली कांग्रेस सरकार में 2022 सितंबर में शिक्षकों की बड़ी लिस्ट निकली थी। उस समय बड़ी संख्या में लेक्चरर से लेकर सहायक शिक्षकों के तबादले हुए थे।

ट्रांसफर के पीछे प्रमोशन

इस समय ट्रांसफर की वजह प्रमोशन है। स्कूल शिक्षा विभाग सहायक शिक्षकों से लेकर लेक्चरर तक का प्रमोशन करने जा रहा है। ग्रेडेशन लिस्ट का प्रकाशन और दावा-आपत्ति के बाद अब प्रमोशन की प्रक्रिया को फायनल किया जा रहा है। जाहिर है, प्रमोशन के साथ नियमानुसार ट्रांसफर भी होता है। लिहाजा, प्रमोशन को फायनल करने के बाद अब ट्रांसफर की लिस्ट बननी शुरू हो गई है। जिन सहायक शिक्षकों, शिक्षकों और लेक्चरर का प्रमोशन ड्यू है, उन्हें ट्रांसफर के लिए तैयार रहना होगा। कभी भी आदेश निकल सकता है।

3500 व्याख्याता

छत्तीसगढ़ में 3500 व्याख्याताओं का प्रमोशन ड्यू है। व्याख्याता का नियोक्ता डीपीआई होता है। सो, पता चला है कि डीपीआई में लेक्चरर के प्रमोशन की फाइल सारी औपचारिकताओं के बाद तैयार है। प्रमोशन के बाद किसे कहां भेजा जाना है, इसका खाका भी डीपीआई ने तैयार कर लिया है। प्रमोशन के साथ कभी भी ट्रांसफर आदेश निकल सकता है।

15 हजार सहायक शिक्षक, शिक्षक

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में करीब 15 हजार सहायक शिक्षकों, शिक्षकों का प्रमोशन ड्यू है। इसके अलावा प्राचार्य का प्रमोशन भी है। सहायक शिक्षक और शिक्षकों के प्रमोशन और ट्रांसफर के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन ऑफिस में प्रॉसेज चल रहा है। जेडी आफिस में भी प्रमोशन और ट्रांसफर की पूरी तैयारी है। जिस दिन स्कूल शिक्षा विभाग से हरी झंडी मिल जाएगी, उस दिन से आदेश जारी होने लगेंगे।

विवाद से बचने पर मंथन

पिछले साल सहायक शिक्षकों के प्रमोशन और पोस्टिंग में छत्तीसगढ़ के पांचों ज्वाइंट डायरेक्टर गुल खिला चुके हैं। इसलिए, सरकार अलर्ट है कि कहीं इस बार कुछ ऐसा न हो। ज्ञातव्य है, पांचों शिक्षा संभाग में 27 सौ से अधिक सहायक शिक्षकों का प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हुआ था। मगर इतना बड़ा इसमें खेला हुआ कि एक साथ चार ज्वाइंट डायरेक्टर निबट गए थे। सरकार ने चारों को सस्पेंड कर दिया था। सरकार ने ईओडब्लू को इसकी जांच के लिए भी लिखा था। तब ज्वाइंट डायरेक्टरों ने डेढ़ से ढाई लाख रुपए लेकर मनमाफिक ट्रांसफर कर दिए गए थे। पूरे खेल को सुनियोजित तौर पर अंजाम दिया गया था। शहरों के आसपास के स्कूलों के नाम लिस्ट में शो नहीं किया गया था। इसलिए प्रमोशन के बाद शिक्षकों को दूसरे जिलों के दूरस्थ इलाकों में भेज दिया गया। और इसके बाद जेडी आफिस से उनके पास फोन जाने लगा...इतना पैसा दो आपका शहर के पास के स्कूल में पोस्टिंग मिल जाएगी। अधिकारिक तौर पर जांच में ये बात सामने आई थी कि 2713 शिक्षकों ने पैसा देकर इच्छा के अनुरूप ट्रांसफर करा लिया था। सभी जेडी ने ट्रांसफर में संशोधन के नाम पर यह खेल किया था।

Full View

Tags:    

Similar News